पैर से लिपट गया नाग, महिला हाथ जोड़ जपने लगी शिव का नाम फिर जो हुआ उसे जान हैरान रह जाएंगे

Mahoba News: अक्सर इंसान और सांप का टकराव होता रहता है. हर दिन सांप के काटने से ना जाने कितने लोग मारे जाते हैं. मगर…

Mahoba News: अक्सर इंसान और सांप का टकराव होता रहता है. हर दिन सांप के काटने से ना जाने कितने लोग मारे जाते हैं. मगर उत्तर प्रदेश के महोबा से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को सकते में डाल दिया है. कोई समझ ही नहीं पा रहा है कि आखिर ये हुआ कैसे?

दरसल यूपी के महोबा से एक हैरान कर देने वाली वीडियो सामने आई है. वीडियो में एक महिला दिख रही है. महिला ने हाथ जोड़ रखे हैं. दूसरी तरफ महिला के करीब जाने की किसी की भी हिम्मत नहीं हो रही. दरअसल महिला के पैरों में कोबरा सांप लिपटा हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि सर्प अपना फन उठाया हुआ है और सर्प के सामने महिला हाथ जोड़ कर बैठी है. मिली जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो शहर कोतवाली क्षेत्र के डहर्रा गांव से सामने आया है. 

महिला करती रही भगवान शिव की उपासन 

मिली जानकारी के मुताबिक, महिला के पैर से अचानक सांप लिपट गया था. सांप को देखते ही महिला सन्न रह गई. महिला के परिजन भी सकते में आ गए. इसी दौरान सांप ने भी अपना फन निकाल लिया. बताया जा रहा है कि करीब 3 घंटे तक सांप अपना फन उठाए महिला के पैर से लिपटा रहा और महिला उसके सामने हाथ जोड़ कर भगवान शिव की उपासना करती रही.

हैरानी की बात ये भी है कि करीब 3 घंटे तक सर्प महिला के पैर से लिपटा रहा और वह अपना फन उठाए रहा. मगर उसने महिला को काटा नहीं. बता दें कि इस घटना की वीडियो अब सोशल मीडिया और क्षेत्र में काफी वायरल हो रही हैं.

ऐसे बची महिला की जान

मिली जानकारी के मुताबिक, परिजनों ने मामले की सूचना फौरन पुलिस को दी. पुलिस फौरन सक्रिय हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने फौरन सपेरे से संपर्क साधा और सपेरे को बुलाकर महिला की जान बचाई. फिलहाल ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + eighteen =