लखनऊ में तोड़े जाएंगे 3000 मकान? हैदर कैनाल किनारे अवैध कब्जे को हटाने को लेकर हुआ ये फैसला
कुकरैल नदी के बाद अब हैदर कैनाल नाले के किनारे अवैध कब्जे को लखनऊ प्रशासन जल्द ही खाली कराएगा. इस दौरान तकरीबन 3000 स्थाई और अस्थाई मकान चिह्नित कर ढहाए जाएंगे.
ADVERTISEMENT

Haider Canal News (Representative image)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जल्द एक बार फिर अवैध कब्जे को लेकर नकेल कसी जाएगी. बताया जा रहा है कि कुकरैल नदी के बाद अब हैदर कैनाल नाले के किनारे अवैध कब्जे को लखनऊ प्रशासन जल्द ही खाली कराएगा और इस दौरान तकरीबन 3000 स्थाई और अस्थाई मकान चिह्नित कर ढहाए जाएंगे.









