मां ने डांटा तो लखनऊ से साइकिल लेकर वृंदावन पहुंच गया बच्चा, वहां शर्ट उतार लगा राधा नाम जपने
राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पारा थाना क्षेत्र में मां की डांट से नाराज होकर सातवीं कक्षा का छात्र घर से साइकिल लेकर निकला और सीधे मथुरा के वृंदावन पहुंच गया.
ADVERTISEMENT

राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पारा थाना क्षेत्र में मां की डांट से नाराज होकर सातवीं कक्षा का छात्र घर से साइकिल लेकर निकला और सीधे मथुरा के वृंदावन पहुंच गया. तीन दिन की खोजबीन के बाद पुलिस ने उसे सुरक्षित बरामद कर लिया है.
कैसे शुरू हुई कहानी?
पारा थाना क्षेत्र के बुद्धेश्वर इलाके का रहने वाला छात्र 20 अगस्त को किताब खरीदने के लिए मां से 100 रुपये मांग रहा था. इसपर मां ने कहा कि पढ़ाई नहीं करते हो, जब पापा आएंगे तब रुपये मिलेंगे. मां की डांट से नाराज होकर छात्र ने घर से सवा चार बजे रेंजर साइकिल उठाई और निकल गया.
रात भर चली तलाश के बाद दर्ज हुई FIR
बच्चा जब देर शाम तक छात्र घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की.कोई सुराग न मिलने पर रात आठ बजे पारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के निर्देश पर पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया.फुटेज में छात्र साइकिल से जाता दिखा. जांच में पता चला कि छात्र ने मां के फोन पर मथुरा की दूरी गूगल पर सर्च की थी.
यह भी पढ़ें...
इस तरह पहुंचा वृंदावन
सीसीटीवी में वह आगरा एक्सप्रेसवे के काकोरी स्थित रेवरी टोल प्लाजा पर भी साइकिल से जाता दिखा. इसके बाद 70 किलोमीटर दूर बांगरमऊ कट से उसने एक ट्रक पकड़ लिया और आगरा उतरकर साइकिल से यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए वृंदावन पहुंच गया.
प्रेमानंद महाराज से मिलने की थी ख्वाहिश
छात्र ने पुलिस को बताया कि वह प्रेमानंद महाराज का भक्त है और उनके वीडियो देखता रहता था. उनसे मिलने की इच्छा के चलते वह घर से निकल गया. वृंदावन पहुंचते ही उसने शर्ट उतारकर साइकिल की हैंडिल में बांध दी और राधा-राधा नाम का जाप करता रहा.पुलिस ने शनिवार को छात्र को वृंदावन के एक आश्रम से सुरक्षित बरामद कर लिया और परिजनों को सौंप दिया.