लखनऊ-कानपुर में चलेंगी 200 नई इलेक्ट्रिक बसें, यूपी की राजधानी के लिए हुई ये बड़ी घोषणा
Lucknow Devlopment News: लखनऊ-कानपुर रूट पर 200 नई इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी. साथ ही अन्य नगरों के लिए 650 बसें खरीदने की योजना.
ADVERTISEMENT

Lucknow Devlopment News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर विकास विभाग की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में कई बड़े और महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. इन फैसलों में सबसे खास प्रदूषण मुक्त सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देना है. इसके तहत, लखनऊ-कानपुर रूट पर 200 नई इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी. इसके साथ ही अन्य शहरों के लिए भी 650 और नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की योजना बनाई गई है. इसके अलावा, लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज और खेल परिसर को भी विकसित किया जाएगा.
प्रमुख नगरों का होगा कायाकल्प
मुख्यमंत्री ने सभी जिला मुख्यालयों की नगर पालिकाओं को आधुनिक नगरीय सुविधाओं का मानक बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके तहत नगर पालिकाओं में गौरव पथ, स्मार्ट क्लासरूम, ईवी स्टेशन (इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन) और डिजिटल सेवाएं विकसित की जाएंगी.
हब-एंड-स्पोक मॉडल: सभी नगर पालिकाओं को इस मॉडल से जोड़ा जाएगा जिससे आधुनिक निगरानी और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
यह भी पढ़ें...
नगर निगम भवन: मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी नगरीय निकायों के पास अपना भवन होना चाहिए.
कर बकाये का समाधान: नगर निगम कर के बकाये में आ रही विसंगतियों को दूर करने के लिए एक विशेष अभियान चलाकर तुरंत समाधान करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
वित्तीय स्वीकृति: लगभग 20 साल बाद नगर निगमों की वित्तीय स्वीकृति की सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है जिससे विकास कार्यों में तेजी आएगी.
लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं
राजधानी लखनऊ को और भी विकसित करने के लिए यहां एक अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज और एक खेल परिसर विकसित किया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में लॉन्च होंगी ये 4 आवासीय योजनाएं, 20000 करोड़ रुपये का होगा निवेश, 6 लाख लोगों को मिलेगा यहां घर