UP में बकरीद में की गई ये गलती पड़ेगी भारी, कुर्बानी से पहले जारी इन निर्देशों को जानिए
Eid-Ul-Adha 2024 in UP: उत्तर प्रदेश में बकरीद को लेकर बड़े पैमाने पर प्रबंध किए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इस बार बकरीद 17 जून को मनाई जाएगी. व्यवस्था के तहत इस बार भी सड़कों पर नमाज अता नहीं की जा सकेगी.
ADVERTISEMENT

Eid-Ul-Adha
Eid-Ul-Adha 2024 in UP: उत्तर प्रदेश में बकरीद को लेकर बड़े पैमाने पर प्रबंध किए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इस बार बकरीद 17 जून को मनाई जाएगी. व्यवस्था के तहत इस बार भी सड़कों पर नमाज अता नहीं की जा सकेगी. इसके अलावा चिन्हित किए गए स्थानों पर ही कुर्बानी दी जा सकेगी. सख्त हिदायत जारी की गई है कि प्रतिबंध जानवरों की कुर्बानी न होने पाए. इसके लिए अल्पसंख्यक आयोग ने निर्देश जारी कर दिए हैं.









