लखनऊ में इस दिवाली LDA और आवास विकास परिषद बेचेगा 13000 प्लॉट्स, जानें कैसे मिलेंगे ये?
लखनऊ में दिवाली पर घर खरीदने का सपना होगा साकार, एलडीए और आवास विकास परिषद लॉन्च करेंगे 13,000 प्लॉट्स.
ADVERTISEMENT
लखनऊ में घर या प्लॉट खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए इस दिवाली खुशखबरी मिलने वाली है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA ) और आवास विकास परिषद इस साल करीब 13,000 प्लॉट्स बेचने की तैयारी में हैं. आपको बता दें कि एलडीए द्वारा 9,000 और आवास विकास परिषद द्वारा 4,000 प्लॉट्स लॉन्च किए जाएंगे.
मिली जानकारी के अनुसार, LDA मोहान रोड, सुल्तानपुर रोड पर आईटी सिटी और वैलनेस सिटी में प्लॉट्स उपलब्ध कराएगा. वहीं, आवास विकास परिषद गोसाईगंज में नई जेल रोड पर अपनी आवासीय योजना ला रहा है. पिछले समय में अपार्टमेंट्स की खराब गुणवत्ता को लेकर शिकायतें मिलने के बाद, दोनों संगठनों ने फ्लैट निर्माण पर रोक लगाते हुए केवल प्लॉट्स की बिक्री पर ध्यान केंद्रित किया है. लोग इन प्लॉट्स पर अपनी सुविधानुसार निर्माण करवा सकेंगे. ग्रुप हाउसिंग के भूखंडों को भी नीलामी के माध्यम से बेचा जाएगा.
एलडीए के वीसी प्रथमेश कुमार ने कहा कि प्लॉट्स की अधिक मांग के चलते बड़ी संख्या में इन्हें लॉन्च किया जा रहा है. इससे पहले, खराब गुणवत्ता के कारण एलडीए के करीब 1800 फ्लैट्स नहीं बिक पाए थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT