उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में तकरीबन 21 हजार से अधिक सिपाहियों के प्रमोशन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है, जिसके लिए जल्दी आदेश जारी किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, डीजीपी मुख्यालय में 21000 सिपाहियों का प्रमोशन वरिष्ठता के आधार पर किया जाएगा. इसके बाद इन पुलिसकर्मियों को हेड कॉन्स्टेबल के रूप में जिलों में तैनाती दी जाएगी. आपको बता दें कि खेल कोटे से 534 पदों (सिपाही) पर भर्ती प्रक्रिया भी अगले महीने पूरी हो जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक, जनवरी के पहले महीने में अंतिम परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. इसमें 335 पदों पर पुरुष और 199 पदों पर महिलाओं होंगी. इस पूरी प्रक्रिया के लिए डीजीपी मुख्यालय में सभी से सिपाहियों की रोल की जांच पूरी की जा चुकी है. अब ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही इसका रिजल्ट जारी किया जाएगा. uptak.in पर अन्य खबरें यहां पढ़ें