लखनऊ: युवक के साथ होटल में आई युवती, सुबह चाय की वो बात फिर रूम में मिली उसकी लाश

सत्यम मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लखनऊ के ओयो होटल में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. होटलकर्मियों के मुताबिक युवती एक युवक के साथ आधी रात में आई थी. उसने रूम बुक कराया. दोनों ने बाहर से खाना मंगाया. सुबह युवक चला गया. जब मंगेतर आया तो उसने रूम खटखटाया पर खुला नहीं. फिर दूसरी चाबी मंगाई गई. रूम खुलने पर जो नजारा था वो रौगटे खड़े कर देने वाला था. बाथरूम में युवती का शव पड़ा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है.

मामला कैसरबाग थाना क्षेत्र के होटल जस्ट 9 का है. पुलिस के मुताबिक कमरे में एक युवती की डेड बॉडी मिली है. पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली वह तत्काल मौके पर पहुंची और बॉडी को कब्जे में लेकर पंचनामा कराया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि मृतका रात 12 बजे के करीब एक युवक के साथ आई थी और एक रूम बुक किया था. पुलिस के मुताबिक लड़की की हत्या हुई है या किन कारणों से मौत हुई है यह जांच के बाद ही पता चलेगा. लड़की के पास से मिले आधार कार्ड के मुताबिक वो लोकल की है. उसके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. उसकी एक सहेली से भी संपर्क किया गया है. मामले की जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

चाय लेने गया युवक पर लौटा नहीं

होटलकर्मियों ने बताया कि रात में युवती जिस युवक के साथ आई थी वो सुबह जा रहा था. रिसेप्शन पर पूछा गया कि क्या वो चेकआउट कर रहे हैं तो बोला चाय लेने जा रहा हूं. 10 मिनट में आता हूं. हालांकि वो लौटकर नहीं आया. इसके बाद एक दूसरा युवक आया जिसने खुद को उस युवती का मंगेतर बताया. उसने दरवाजा खटखटाया पर अंदर से रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर होटलकर्मियों से चाबी मंगवाई. दूसरी चाबी से रूम खोला गया. युवती का शव बाथरूम में था.

कानपुर: लावारिस लाश को बेटी का बताकर दामाद पर लिखाई रिपोर्ट, इधर वो प्रेमी के साथ मिली

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT