VVIP नंबर की कार में बैठ शख्स ने यूं कि बकरे की चोरी और हुआ फरार, CCTV में कैद हुई वारदात
Lucknow News: अभी तक आपने घरों में चोरी, बाइक-कार चोरी की हजारों खबरें पढ़ी या सुनी होगी. यहां तक की गाय चोरी या भैंस चोरी…
ADVERTISEMENT
Lucknow News: अभी तक आपने घरों में चोरी, बाइक-कार चोरी की हजारों खबरें पढ़ी या सुनी होगी. यहां तक की गाय चोरी या भैंस चोरी की भी खबरे कभी-कभी सामने आ ही जाती हैं. मगर जिस चोरी के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, आपने शायद ही इससे पहले ऐसी चोरी के बारे में कभी सुना या पढ़ा हो. दरअसल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से चोरी का एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस को भी सकते में डाल दिया है.
बता दें कि लखनऊ के पॉश इलाके गोमतीनगर में एक बकरे की चोरी का अनोखा और अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक बकरा ही चोरी हो गया है. आरोप है कि एक कार सवार युवक बकरा लेकर फरार हो गया. बकरे की चोरी की खबर सुनकर पुलिस भी सन्न है. बकरे के मालिक ने अब पुलिस से मामले की शिकायत की है.
वीवीआईपी नंबर वाली कार में बकरा रख हुआ फरार
बकरा चोरी की इस वारदात में सबसे हैरानी वाली बात ये है कि जिस युवक ने बकरा चुराया है, वह बकरे को कार में रखकर फरार हो गया. उस कार का नंबर भी वीवीआईपी है. दरअसल जब आरोपी बकरा चुरा कर अपनी गाड़ी में रख रहा था तब उसकी ये हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है कि कार सवार युवक गली में पहले टहला और फिर अचानक उसने बकरे को पकड़ा और उसे अपनी गाड़ी में रखा दिया. इसके बाद वह वहां से भाग निकला. सीसीटीवी कैमरे में कार का नंबर UP 78 BV 9000 लिखा दिख रहा है, जो एक वीवीआईपी नंबर है.
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल बकरा चोरी की ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. आरिफ नाम के शख्स ने पुलिस में मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. अब देखना यह होगा कि लखनऊ पुलिस बकरा चोरी के इस केस का खुलासा कब तक कर पाती है. फिलहाल ये मामला क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
देखें बकरा चोरी का वीडियो
ADVERTISEMENT