10 से साल डीप फ्रीजर में लेटे गुरु को जगाने के लिए साध्वी आशुतोषांबरी ने ली थी समाधि! अब ये पता चला
24 जनवरी, 2024 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तब सनसनी मची जब ज्योति जागृति संस्थान के संस्थापक आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी आशुतोषांबरी ने समाधि ले ली.
ADVERTISEMENT

UP News: 24 जनवरी, 2024 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तब सनसनी मची जब ज्योति जागृति संस्थान के संस्थापक आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी आशुतोषांबरी ने समाधि ले ली. दावा किया जा रहा है कि करीब 10 साल पहले आशुतोष महाराज ने समाधि ली थी, तब से लेकर अब तक उनका शरीर डीप फ्रीजर में रखा हुआ है. समाधि लेने से पहले साध्वी आशुतोषांबरी एक वीडियो जारी किया था. वीडियो के जरिए अपने समर्थकों को संदेश देते हुए साध्वी आशुतोषांबरी ने कहा था कि वह अपने गुरु आशुतोष महाराज को वापस लाने के लिए समाधि ले रही हैं. बता दें कि साध्वी आशुतोषांबरी को समाधि लिए एक महीने से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है, लेकिन अबतक न वो वह और न ही उनके गुरु वापस लौट सके हैं.









