लेटेस्ट न्यूज़

लखनऊ में कार में बीयर पी रही प्रोड्यूसर मानसी पांडेय पर कॉन्स्टेबल फरहीन को दांत से काटने का आरोप, SI अमजद का किया ये हाल

आशीष श्रीवास्तव

UP News: मानसी पांडेय फिल्म लाइन प्रोड्यूसर हैं. जब रात के समय पुलिस गश्त कर रही थी, तब पुलिस ने देखा कि कार में 4 लोग बीयर पी रहे थे. कार के अंदर 3 पुरुष थे और एक महिला. महिला का नाम मानसी पांडेय है. फिर लखनऊ पुलिस के लिए महिला को संभालना भारी पड़ गया.

ADVERTISEMENT

Lucknow, Lucknow news, Lucknow police, Producer Mansi Pandey Lucknow, Producer Mansi Pandey case, up news, lucknow viral news, up news, लखनऊ, लखनऊ न्यूज, लखनऊ मानसी पांडेय, लखनऊ पुलिस, यूपी न्यूज
UP News (प्रतीकात्मक फोटो AI)
social share
google news

UP News: लखनऊ की मानसी पांडेय खुद को फिल्मलाइन प्रोड्यूसर कहती हैं. उनका दावा है कि उन्होंने जबरिया जोड़ी और ठुकरा के मेरा प्यार जैसी फिल्मों की शूटिंग में लोकल लाइन प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. वह लखनऊ में बॉलीवुड की शूटिंग भी करवाती हैं. मगर अब उनके ऊपर ऐसे आरोप लगे हैं, जिसने सभी को चौंका दिया है.

बता दें कि लखनऊ पुलिस के लिए मानसी पांडेय को काबू करना भारी पड़ गया. आरोप है कि इस दौरान उन्होंने एसआई अमजद अली का कॉलर पकड़कर उनकी वर्दी फाड़ने की कोशिश की और महिला पुलिसकर्मी फरहीन रिजवी के हाथ पर भी दांत से काट लिया.

लखनऊ में हुआ क्या?

ये पूरा मामला सामने आया है लखनऊ के नाका हिण्डोला थाना क्षेत्र से. यहां सोमवार-मंगलवार की देर रात पुलिस गश्त कर रही थी. तभी पुलिस को एक कार दिखी. पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि कार के अंदरल 4 लोग बीयर पी रहे थे. कार के अंदर 3 पुरुष और 1 महिला थी. पुलिस ने इन सभी को टोका तो कार के अंदर बैठी महिला भड़क गई. कार के अंदर बैठी युवती का नाम मानसी पांडेय था.

यह भी पढ़ें...

आरोप है कि मानसी पांडेय ने दारोगा एसआई अमजद अली का कॉलर पकड़ा और उनकी वर्दी फाड़ने की कोशिश की. हालातों को खराब होता देख पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों को मौके पर बुलाया. मगर मानसी पांडेय को संभालना उनके लिए भी भारी पड़ गया.

आरोप है कि इस दौरान मानसी ने महिला थाने में भी जमकर हंगामा किया और पुलिसकर्मियों को गोली दी और चप्पल से मारपीट भी की. इस दौरान मानसी को किसी तरह से महिला कॉन्स्टेबल रानी वर्मा, शशि देवी, किरण और फरहीन रिजवी ने काबू में किया. मगर इस दौरान उसने कॉन्स्टेबल फरहीन रिजवी और किरण के हाथ में दांत से काट लिया. घायल पुलिसकर्मियों को फौरन इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल भेजा गया.

थाने से ही मिली मानसी को जमानत

इसके बाद पुलिस सभी आरोपियों को थाने लेकर आ गई. मानसी समेत सभी चारों आरोपियों को थाने से ही जमानत दे दी गई. फिलहाल लखनऊ पुलिस ने बड़े अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी है.

    follow whatsapp