माता जी गली पार करवा दूं….फिर शख्स ने ATS में तैनात पुलिसकर्मी की मां के साथ ही किया बड़ा कांड
UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बदमाशों ने एटीएस में तैनात पुलिसकर्मी की मां को ही अपना शिकार बना लिया. बदमाश महिला की चैन लूटकर ले गए.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चैन स्नैचरों ने उत्तर प्रदेश एटीएस में तैनात एक सिपाही की मां को ही अपना शिकार बना डाला. चैन स्नैचरों एटीएस में तैनात सिपाही की 52 साल की मां के गले में से चेन लूटकर भाग गए. पहले एक बदमाश ने महिला को गली पार करवाई और फिर गले की चेन लेकर फरार हो गए.
पुलिस ने घटना को काफी गंभीरता से लिया है. पुलिस ने केस दर्ज करके घटना के खुलासा के लिए 2 टीमों का भी गठन कर दिया है. एटीएस पुलिसकर्मी की मां के साथ हुई इस घटना ने पुलिस सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
‘मां जी गली पार करवा दूं और फिर…’
मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला लखनऊ के आलमनगर के केशव बिहारी कॉलोनी से सामने आया है. यहां से कुछ दूर फ्लाईओवर है. उसके नीचे दुर्गा मंदिर है. यहां 52 साल की संजना मिश्रा फ्लाई ओवर के नीचे बने दुर्गा माता मंदिर में दर्शन करने के लिए आती हैं.
यह भी पढ़ें...
घटना वाली रात संजना मिश्रा दर्शन कर वापस घर लौट रही थीं. तभी इसी दौरान वह एक गली के पास पहुंची. यहां काफी अंधेरा था. तभी यहां घात लगाकर 2 बदमाश पहले से ही महिला का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही महिला यहां आई, तभी बदमाश आया और बोला, माता जी, चलिए मैं आपको गाली पार कर दूं. गली में काफी अंधेरा था. ऐसे में महिला भी मान गई. जैसे ही युवक ने महिला को गली पार करवाई तभी वह महिला के गले में से चैन छीनकर भाग गया. महिला चिल्लाई मगर तब तक बदमाश बाइक से भाग निकले.
पुलिस ने बनाई मामले के खुलासे के लिए टीम
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस को सीसीटीवी के माध्यम से बदमाशों की बाइक नजर आई है. पुलिस दोनों बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. मामले का खुलासा करने के लिए 2 टीमों का गठन कर दिया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.