लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस पर अधूरा Video किया वायरल, विवाद बढ़ने के बाद सामने आई ये सच्चाई
राजधानी लखनऊ एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि 15…
ADVERTISEMENT
राजधानी लखनऊ एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि 15 अगस्त के अवसर पर बच्चों द्वारा कार्यक्रम किया जा रहा है. जिसमें एक बच्ची भारत माता के किरदार में दिखाई पड़ रही है. बच्ची अपने सिर पर मुकुट लगा कर रखी है. इस दौरान स्कूल के बच्चे टोपी लगाकर मुस्लिम समाज का किरदार निभाते हुए स्टेज पर आते हैं और भारत माता के सिर पर लगे मुकुट को उतार कर उनके सिर पर सफेद रंग का कपड़ा बांधा जाता है. फिर भारत माता को घुटने पर बैठाकर नमाज अदा कराने की एक्टिंग कराई जाती है. जिसके बाद एक शख्स द्वारा ट्वीटर पर वीडियो को ट्वीट कर दिया जाता है.
वीडियो के वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. इधर असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर सुनील शर्मा ने बताया कि,जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इसकी जांच की गई. पता चला कि बच्चों द्वारा 15 अगस्त के अवसर पर नाटक का मंचन किया गया, जहां पर सर्व धर्म के बारे में दिखाया गया, लेकिन किसी व्यक्ति ने उसे काटकर ट्वीटर पर ट्वीट कर दिया. ऐसे में पुलिस द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जा रही है.
सामने आई ये सच्चाई
वहीं बाजार खाला के एसएचओ विनोद कुमार यादव ने बताया कि, मामला बाजार खाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मालवीय नगर स्थित शिशु भारतीय विद्यालय का है, जहां भारत के चार सपूत के नाम का नाटक का आयोजन किया गया था.जिसे सोशल मीडिया पर काटकर दिखाया जा रहा है.एसएचओ विनोद कुमार यादव ने बताया कि मामले में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा और साइबर सेल की मदद से वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ जांच पड़ताल कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अभी तक स्कूल की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है फिर दी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ये है पूरा मामला
दरअसल,स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर,शिशु भारतीय विद्यालय का एक कट करके वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया जबकि पूरा वीडियो कुछ और ही है.अनकट वीडियो में देखा जा सकता है कि,भारत माता का किरदार निभा रही बच्ची मुकट लगाई हुई है, लेकिन उससे पहले कुछ अन्य बच्चे आते हैं और भारत माता की प्रदक्षिणा करते हैं और फिर टीका चंदन करते हैं फिर चले जाते हैं.उसके बाद कुछ अन्य बच्चे आते हैं जिनके सिर पर सफेद गोल टोपी लगी हुई होती है,जो मुस्लिम समुदाय का किरदार निभा रहे होते हैं और फिर सिरको ढकते हैं और घुटनों के बल बैठ नमाज अदा कराई जाती है और यहीं से वीडियो को काटकर सोशल मीडिया पर चलाया जाता है. पहला भाग काट दिया जाता है. पुलिस के मुताबिक नाटक भारत माता के चार सपूत पर आधारित था. इसमें अलग-अलग मजहब के लोगों को किरदार निभाना था.
लखनऊ: तिरंगा यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच जमकर हुआ पथराव, फिलहाल हालात काबू में
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT