लखनऊ: रिटायर्ड कर्नल ने 1.70 करोड़ में खरीदा घर, एक साल बाद आया शख्स, बोला- मेरा है, खाली करो

आशीष श्रीवास्तव

Lucknow News: अभी तक आपने फर्जीवाड़े पर धोखाधड़ी के कई केस सुने होंगे. मगर अब जो मामला हम आपको बताने जा रहे हैं, उसे सुन…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Lucknow News: अभी तक आपने फर्जीवाड़े पर धोखाधड़ी के कई केस सुने होंगे. मगर अब जो मामला हम आपको बताने जा रहे हैं, उसे सुन आप भी सकते में आ जाएंगे. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ से सामने आया है. यहां भारतीय सेना के रिटायर्ड कर्नल साहब आराम से अपने घर में रह रहे थे. तभी एक दिन एक शख्स आया और उसने उनसे कहा कि ये मकान हमारा है. कृपया इसे खाली कर दें. 

ये सुन रिटायर्ड कर्नल सकते में आ गए, क्योंकि उन्होंने ये मकान 1 करोड़ 70 लाख की भारी-भरकम रकम देकर हाल ही में खरीदा था. अब रिटायर्ड कर्नल ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. रिटायर्ड कर्नल का आरोप है कि जाली दस्तावेज बनाकर उनके मकान को बेचने की कोशिश की गई है और उन्हें धमकियां दी गई हैं.

विस्तार से जानिए पूरा मामला

दरअसल पीजीआई इलाके के वृंदावन योजना कॉलोनी में रिटायर्ड कर्नल रमेश उपाध्याय रहते हैं. रिटायर्ड कर्नल का आरोप है कि उन्होंने जिस शख्स से मकान खरीदा था, उसने जाली दस्तावेज तैयार करके किसी दूसरे शख्स को मकान बेचने की कोशिश की है. पीड़ित का कहना है कि उन्होंने पूरी रकम देकर और सभी दस्तावेज के आधार पर मकान खरीदा है और अब अपनी पत्नी के नाम कर दिया है. इसलिए इस मकान पर अब इसके पुराने मालिक का किसी भी तरह का हक नहीं है. ये मकान उनके परिवार का है.

यह भी पढ़ें...

पीड़ित रिटायर्ड कर्नल का कहना है कि उन्होंने सालभर पहले ही 1.70 करोड़ में जिस शख्स से ये मकान खरीदा, उसने ही किसी दूसरे शख्स को मकान की रजिस्ट्री करा दी. उनका आरोप है कि जाली दस्तावेज तैयार करके उनका मकान किसी दूसरे शख्स को बेच दिया गया है.

जान से मारने की दी धमकी

पीड़ित रिटायर्ड कर्नल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा है कि आरोपियों ने उन्हें काफी डराया धमकाया है. आरोपियों ने उन्हें जान से मारने तक की धमकी दी है. आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा है कि वह लोग हमारे परिवार को जान से मरवाकर फिकवा देंगे और पता भी नहीं चलेगा.

रिटायर्ड कर्नल के मुताबिक, इन धमकियां से उनका परिवार काफी डरा हुआ है. अब उन्होंने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. इस मामले में रिटायर्ड कर्नल ने बिजनौर थाने में कमलेश नाम शख्स के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

    follow whatsapp