लखनऊ: वकील की मां थीं ऑक्सीजन सपोर्ट पर, बिजली विभाग ने काट दी घर की लाइट, फिर ये पता चला
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बिजली कटना आम बात हो गई है. लेकिन अगर बिजली कटौती से किसी की जान पर बात…
ADVERTISEMENT

UpTak
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बिजली कटना आम बात हो गई है. लेकिन अगर बिजली कटौती से किसी की जान पर बात आ जाए, तो यह काफी हैरत कर देने वाला होता है. ऐसा ही मामला लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर के विवेकखंड से सामने आया है. यहां एडवोकेट माधवेंद्र मिश्रा की वृद्ध मां ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर के जरिए सांस ले रही थीं. क्योंकि अधिवक्ता माधवेंद्र ने अपने घर में ही मां की देख भाल करने के लिए ऑक्सीजन से लेकर पेसमेकर तक लगा रखा था. साथ ही मेदांता अस्पताल से एक केयर टेकर को भी हायर किया था. मगर बीती 26 जून को बिजली विभाग ने अधिवक्ता के घर की बिजली कनेक्शन काट दिया, जिससे उनकी मां की जान पर बन आई. क्योंकि सारे हेल्थ उपकरण बिजली से ही चलते थे.









