window.googletag = window.googletag || { cmd: [] }; let pathArray = window.location.pathname.split('/'); function getCookieData(name) { var nameEQ = name + '='; var ca = document.cookie.split(';'); for (var i = 0; i < ca.length; i++) { var c = ca[i]; while (c.charAt(0) == ' ') c = c.substring(1, c.length); if (c.indexOf(nameEQ) == 0) return c.substring(nameEQ.length, c.length); } return null; } googletag.cmd.push(function() { if (window.screen.width >= 900) { googletag.defineSlot('/1007232/UP_tak_Desktop_HP_ATF_728x90', [728, 90], 'div-gpt-ad-1702014298509-0').addService(googletag.pubads()); googletag.defineSlot('/1007232/UP_tak_Desktop_HP_ATF_300x250', [300, 250], 'div-gpt-ad-1702014298509-1').addService(googletag.pubads()); googletag.defineSlot('/1007232/UP_tak_Desktop_HP_MTF_728x90', [728, 90], 'div-gpt-ad-1702014298509-2').addService(googletag.pubads()); googletag.defineSlot('/1007232/UP_tak_Desktop_HP_MTF_300x250', [300, 250], 'div-gpt-ad-1702014298509-3').addService(googletag.pubads()); } else { googletag.defineSlot('/1007232/UP_tak_Mobile_HP_ATF_300x250', [300, 250], 'div-gpt-ad-1659075693691-0').addService(googletag.pubads()); googletag.defineSlot('/1007232/UP_tak_Mobile_HP_MTF-1_300x250', [300, 250], 'div-gpt-ad-1659075693691-2').addService(googletag.pubads()); googletag.defineSlot('/1007232/UP_tak_Mobile_HP_MTF-2_300x250', [300, 250], 'div-gpt-ad-1659075693691-3').addService(googletag.pubads()); googletag.defineSlot('/1007232/UP_tak_Mobile_HP_MTF-3_300x250', [300, 250], 'div-gpt-ad-1659075693691-4').addService(googletag.pubads()); googletag.defineSlot('/1007232/UP_tak_Mobile_HP_BTF_300x250', [300, 250], 'div-gpt-ad-1659075693691-5').addService(googletag.pubads()); googletag.defineSlot('/1007232/UP_tak_Mobile_HP_Bottom_320x50', [320, 50], 'div-gpt-ad-1659075693691-6').addService(googletag.pubads()); } googletag.pubads().enableSingleRequest(); googletag.enableServices(); if (window.screen.width >= 900) { googletag.display('div-gpt-ad-1702014298509-0'); googletag.display('div-gpt-ad-1702014298509-1'); googletag.display('div-gpt-ad-1702014298509-2'); googletag.display('div-gpt-ad-1702014298509-3'); } else { googletag.display('div-gpt-ad-1659075693691-0'); googletag.display('div-gpt-ad-1659075693691-2'); googletag.display('div-gpt-ad-1659075693691-3'); googletag.display('div-gpt-ad-1659075693691-4'); googletag.display('div-gpt-ad-1659075693691-5'); googletag.display('div-gpt-ad-1659075693691-6'); } });

‘खाना खाते समय पत्नी इंस्पेक्टर को बार-बार घर जाने को बोल रही थी, फिर…’, रिश्तेदार ने किए चौंकाने वाले खुलासे!

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी की राजधानी लखनऊ में इंस्पेक्टर सतीश सिंह की हत्या के मामले की पुलिस जांच कर रही है. जिस समय ये घटना हुई, उस समय मृतक इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी और बेटी कार में मौजूद थे. दिवाली की रात को इंस्पेक्टर रिश्तेदार के यहां से अपनी पत्नी और बेटी के साथ घर लौट रहे थे, उसी वक्त एक अज्ञात बदमाश ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. इंस्पेक्टर सतीश कुमार प्रयागराज में तैनात थे. जिस रिश्तेदार के यहां से दिवाली की रात को इंस्पेक्टर सतीश सिंह अपने घर लौट रहे थे, उस रिश्तेदार ने यूपीतक से बातचीत में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

रिश्तेदार कृति सक्सेना के मुताबिक, सतीश सिंह जो कि मेरे भाई वैभव श्रीवास्तव के बहनोई है. दिवाली के दिन वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ हमारे घर आए थे. इस दौरान उनके बड़े भाई और भाभी भी आई थी. तकरीबन पौने बारह बजे ये लोग आए और आने के बाद से ही सतीश सिंह की पत्नी भावना सिंह चुपचाप बैठी थी. भावना सिंह किसी से बात नहीं कर रही थी और वह घर जाने की बार-बार बात कह रही थी.

कृति सक्सेना ने आगे बताया कि भावना ने यह भी कहा था कि उसके सिर में दर्द हो रहा है और उसे घर जाना है. हमने भावना सिंह से दवा खाकर यहीं आराम करने को कहा, तब भावना ने मुझसे कहा कि उसे कई तरह की दवाइयां खानी होती है और वह घर जाकर ही खाएगी.

कृति सक्सेना के मुताबिक, खाना खाते समय भावना ने सतीश सिंह से यही बात दोहराई और तुरंत घर चलने को कहा. इसके बाद सतीश सिंह ने बीच में खाना छोड़ दिया और अपनी पत्नी भावना सिंह और बेटी को लेकर अपने घर के लिए निकल दिए. कृति सक्सेना ने बताया कि भावना ने उनके यहां खाना नहीं खाया था, लेकिन सतीश सिंह ने खाना खाया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पत्नी भावना सिंह ने क्या बताया?

इंस्पेक्टर सतीश सिंह की पत्नी भावना सिंह ने बताया कि जब राजाजीपुरम से निकले तो बहुत रात हो गई थी, तो बेटी मेरी गोदी में सो गई थी. मुझे फीवर था, तो मैं गाड़ी के पीछे सीट पर सो गई थी. उन्होंने (पति) रास्ते में एक-दो जगह पान मसाला लेने के लिए गाड़ी रोकी थी. शायद आधा घंटा लगा होगा. शायद वह गाड़ी से उतर कर ताला खोल रहे होंगे तभी गोली चलने की आवाज आई. मेरी नींद खुली तो सामने वह (पति) कराह रहे थे. मैंने गाड़ी में ही शोर मचाना शुरू कर दिया तो एक आदमी की परछाई भागते हुए दिखाई दी, पीछे देखा तो कोई नहीं था.

पत्नी ने इंस्पेक्टर पति पर लगाए गंभीर आरोप

पत्नी भावना सिंह ने इंस्पेक्टर पति सतीश सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा,

ADVERTISEMENT

“बीते जनवरी में वह (पति) किसी लड़की को एक बार घर लेकर आए थे, जो कि वेश्यावृत्ति करती थी. उसको मेरी बच्ची ने लाते हुए देखा और उसने मुझे बताया, तो मैंने उसको पकड़ा तो घर वालों ने मेरा मुंह बंद कर दिया कि किसी को बताना नहीं. इस तरह की कई सारी घटनाएं हुई थीं.”

भावना ने आगे कहा, “मुझे यह अनुमान था कि यह कुछ ना कुछ गलत कर रहे हैं. मैंने उस लड़की को पकड़ा था, लेकिन उन्होंने (पति) ने उसको भगा दिया और खुद भी दीवार फांदकर उस लड़की के पीछे भागे भी थे. यह हमारे ससुर का मकान है, जिस पर वह लड़कियां रेंट पर रहती हैं. मुझे उस इस मकान में इन लोगों ने कभी जाने नहीं दिया.”

इंस्पेक्टर सतीश सिंह की पत्नी भावना सिंह ने जिस लड़की अंजली (बदला हुआ नाम) पर वेश्यावृत्ति करने के आरोप लगाए हैं उसने यूपीतक से बातचीत आरोपों को खारिज किया है.

ADVERTISEMENT

अंजली ने बताया कि वह इंस्पेक्टर सतीश सिंह के मकान में किराए पर रहती है. अंजली ने भावना सिंह के वेश्यावृत्ति वाले आरोपों को खारिज कर दिया है. अंजली ने बताया कि उनका पूरा डेटा निकलवा लिया जाए वो कभी ऐसे कामों में शामिल नहीं रही है. अंजली के मुताबिक, इंस्पेक्टर सतीश सिंह यहां सिर्फ किराया लेने आते थे.

अंजली ने आरोप लगाया कि सतीश सिंह की पत्नी भावना सिंह का किसी शख्स के साथ अवैध संबंध था. वह कई बार किसी शख्स के साथ पकड़ी गई है. अंजली के मुताबिक, सतीश ने उन्हें एक बार बताया था कि उनकी पत्नी को किसी ने 1090 चौराहे पर किसी लड़के के साथ देखा था. इसे लेकर सतीश के घर में लड़ाई-झगड़ा हुआ था और वो इसे लेकर काफी परेशान रहते थे.

अंजली ने बताया कि जब सतीश ने अपनी पत्नी को किसी दूसरे शख्स के साथ बात करते हुए पकड़ा था तब पत्नी ने कहा था कि वह अपनी बेटी के साथ सुसाइड कर लेगी और नाम सतीश पर लगा देगी.

पुलिस ने अभी तक क्या बताया?

पुलिस का कहना है कि दिवाली वाली रात में करीब 2 बजे जब सतीश सिंह की क्रेटा कार गली में घुसी तो गाड़ी की हेडलाइट में हत्यारा दिखाई क्यों नही दिया? अगर कोई पीछा या पहले से इंतजार कर रहा था, तो इतनी रात में एसके सिंह के घर पहुंचने की जानकारी और उनकी लोकेशन हत्यारे को किसने दी?

बता दें कि हत्या में 4 गोली चली है. 2 गोली मृतक के गर्दन और कान के पास से सटाकर मारी गई है. वही एक गोली मृतक के हाथ में लगी. चौथी गोली मिस फायर हुई है. अब तक की जांच में ये भी सामने आया है कि मृतक एसके सिंह के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे. इसी बात को लेकर उनका अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा होता था.

DCP साउथ विनीत जायसवाल के मुताबिक, इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. अभी तक किसी के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है. शुरुआती जांच में पत्नी ने बताया कि वह कार में बैठी थी और गोली की आवाज आई, जिसके बाद उन्होंने देखा कि घायल अवस्था में उसके पति पड़े हैं. इंस्पेक्टर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. CCTV कैमरे और सर्विलांस की मदद से उन सभी प्वाइंट्स पर जानकारी की जा रही है, जहां से इंस्पेक्टर सतीश सिंह गुजरे थे.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT