लखनऊ: इन 5 मॉडल बाजारों में लगेगा फ्री वाईफाई, स्ट्रिप लाइटों से चमकेगा बाजार, जानें योजना

सत्यम मिश्रा

लखनऊ में नगर निगम ने पांच मॉडल बाजारों को चमकाने की योजना गुरुवार से प्रारंभ कर दी है. बता दें कि इन मॉडल बाजारों में…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

लखनऊ में नगर निगम ने पांच मॉडल बाजारों को चमकाने की योजना गुरुवार से प्रारंभ कर दी है. बता दें कि इन मॉडल बाजारों में मेयर संयुक्ता भाटिया ने फ्री वाईफाई उपलब्ध कराने के साथ ही खम्बों और पेड़ों पर एलईडी स्ट्रिप लाइटें लगाने के लिए नगर आयुक्त को निर्देशित किया है.

आपको बता दें कि मेयर ने इन बाजारों को सुंदर बनाने और फ्री वाईफाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बुधवार को नगर निगम के मुख्य अभियंता राम नगीना त्रिपाठी और स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक एससी सिंह के साथ समीक्षा बैठक की थी.

मेयर ने यूपी तक को बताया कि लखनऊ के अमीनाबाद, आलमबाग , भूतनाथ मार्केट, चौक बाजार और यहियागंज बाजार को सुंदर और सुव्यवस्थित मॉडल बाजार बनाने के लिए हर कदम उठाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

मेयर के अनुसार, योजना के अंतर्गत इन बाजारों को फ्री वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही बिजली के खंभों, पेड़ों और अन्य स्थलों पर एलइडी स्ट्रिप लाइटें लगाई जाएंगी. मेयर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि इसी के साथ वहां प्रचार के लिए एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी.

महापौर ने कहा कि इन बाजारों में महिला और पुरुष शौचालय के साथ हेल्थ एटीएम का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है. जल्द ही लखनऊ की जनता को एक नए आकर्षित स्वरूप में यह 5 मॉडल बाजार प्राप्त होंगे.

लखनऊ की ‘BTC चाय वाली’ की कहानी, ये है यूपी के युवाओं के दर्द और हौसले, दोनों की दास्तान

    follow whatsapp