लखनऊ में भारी बारिश, बिजली गिरने का भी खतरा देख रेड अलर्ट जारी, जानिए क्या होता है ये

यूपी तक

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक,…

ADVERTISEMENT

Lucknow
Lucknow
social share
google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक, आज यानी 2 अगस्त को लखनऊ में भारी बारिश पड़ सकती है. बारिश के साथ मौसम विभाग ने बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है. बता दें कि मौसम विभाग ने यूपी में 2 अगस्त से 6 अगस्त तक तेज बारिश की संभावना जताई है.

इसी बीच लखनऊ के जिलाधिकारी ने भी लखनऊ वासियों को सावधान किया है. उन्होंने लखनऊ में बिजली और बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. जिलाधिकारी लखनऊ की तरफ से कहा गया है कि लोग सीतापुर या कानपुर हाईवे पर निकलते हुए सावधान रहें और पेड़ या किसी लोहे के स्ट्रक्चर की शरण लेने से बचे.

यह भी पढ़ें...

अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये बारिश का रेड अलर्ट क्या होता है? तो आइये हम आपको बताते हैं कि आखिर ये रेड अलर्ट क्या है?

दरअसल मौसम विभाग या प्रशासन रेड अलर्ट तब जारी करता है जब मौसम की स्थिति काफी खराब होती है. इस दौरान परिवहन और बिजली की आपूर्ती भी बाधित हो जाती है. इसमें मौसम की स्थिति इतनी खराब होती है कि इस  दौरान मौत भी हो सकती है. ऐसे में मौसम विभाग या प्रशासन मौसम को देखते हुए जब रेड अलर्ट जारी करता है तो वह एक्शन लेने की बात कहता है. मतलब कि मौसम विभाग और प्रशासन रेड अलर्ट में एक्शन लेना शुरू कर देते हैं.

जिलाधिकारी ने ट्वीट कर लोगों को किया सावधान

आपको बता दें कि लखनऊ के मौसम को देखते हुए खुद जिलाधिकारी लखनऊ ने ट्वीट किया है. डीएस की तरफ से ट्वीट किया गया है, “मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनजर लखनऊ में वर्षा के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. यदि आप सीतापुर या कानपुर हाईवे पर हैं तो खासतौर पर सावधान रहें. पेड़ या किसी लोहे के स्ट्रक्चर की शरण लेने से बचें.

आज कहां-कहां होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 2 अगस्त को यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की माने तो यूपी के लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फिरोजाबाद, आगरा, उन्नाव, कन्नौज और औरैया में भारी बारिश हो सकती है.

पूर्वी यूपी में कहां-कहां हो सकती है बारिश 

मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी में भी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की माने तो कौशांबी, प्रतापगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, जालौन, महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट, जौनपुर, ललितपुर, झांसी, संत रविदास नगर, चंदौली, बांदा और फतेहपुर में तेज बारिश की संभावना जताई है.

आपको बता दें कि मौसम विभाग की तरफ से 6 अगस्त तक आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अभी तक जितनी बारिश पश्चिम यूपी में हुई है उतनी पूर्वी यूपी में नहीं हुआ है. ऐसे में मानसून का फिर सक्रिय होना, पूर्वी यूपी में बारिश के रिकॉर्ड को सही कर सकता है और इस दौरान लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी.

    follow whatsapp