लखनऊ में आवास विकास परिषद की नई सौगात... शहीद पथ किनारे प्लॉट की हो रही सेल, इस तरीके से मिलेगी छूट
राजधानी लखनऊ में परिषद ने भूखंडों (प्लॉट्स) की बिक्री प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवास बनाने के इच्छुक 17 अगस्त तक पंजीकरण करा सकेंगे.
ADVERTISEMENT

सावन के पावन महीने में अपना घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद एक शानदार मौका लेकर आया है. राजधानी लखनऊ में परिषद ने भूखंडों (प्लॉट्स) की बिक्री प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवास बनाने के इच्छुक 17 अगस्त तक पंजीकरण करा सकेंगे.
शहीद पथ के किनारे विकसित कॉलोनी में शानदार प्लॉट्स
शहीद पथ के किनारे स्थित अवध विहार योजना के सेक्टर 9 में कुल 58 भूखंडों की बिक्री गुरुवार से शुरू कर दी गई है. इसमें मानक भूखंड, कार्नर भूखंड ग्रीन फेसिंग भूखंड और कार्नर व ग्रीन फेसिंग भूखंड वाले हैं. सभी का मूल्य अलग-अलग है. शहीद पथ के किनारे स्थित इन प्लॉट्स का क्षेत्रफल 288 वर्ग मीटर है. पंजीकरण 17 अगस्त तक चलेगा.
आवास विकास परिषद के अपर आयुक्त और सचिव डॉ. नीरज कुमार शुक्ल के अनुसार इससे पहले सेक्टर 7 और 8 में प्लॉट्स और गेटेड कॉलोनी की बुकिंग पूरी हो चुकी है. अब सेक्टर 9 की बारी है. खास बात ये है कि ये कॉलोनी पूरी तरह विकसित है. यहां सड़क,सीवर और अन्य सभी बुनियादी सुविधाएं पहले से मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि पंजीकरण की अंतिम तिथि 17 अगस्त तय की गई है. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉटरी प्रक्रिया के जरिए आवंटन किया जाएगा. आवंटन पत्र निर्गत करने की तारीख से 60 दिन में पूरा भुगतान करने पर पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी. भूखंडों को किस्तों में भी खरीद सकते हैं.