46000 का इंजेक्शन लगाया, मुंह में पाइप डालते समय लंग्स कर दिया डैमेज! लखनऊ के मासूम जियान के साथ ये क्या हो गया?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके स्थित ऑक्सीजन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान तीन साल के एक मासूम बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके स्थित ऑक्सीजन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान तीन साल के एक मासूम बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतक जियान को गंभीर हालत में शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि इलाज के दौरान बच्चे के फेफड़े में छेद हो गया जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों में काफी नाराजगी है.
लंग्स डैमेज से हुई मौत?
जियान के चाचा शादाब ने बताया कि शुरुआत में बच्चे की तबीयत में कुछ सुधार देखने को मिला था. लेकिन रविवार को ऑक्सीजन सपोर्ट देने के दौरान मुंह में पाइप डालते वक्त लंग्स डैमेज हो गए. इसके बाद अचानक बच्चे की आंखें पलट गईं और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बच्चे को ICU में रखा गया था और सोमवार सुबह उसकी मौत की पुष्टि की गई. परिजनों ने यह भी बताया कि डॉक्टरों ने इलाज के दौरान एक इंजेक्शन लगाने की बात कही जिसकी कीमत 50 हजार रुपये बताई गई. बाद में 4 हजार रुपये का डिस्काउंट देकर 46 हजार में इंजेक्शन लगाया गया. इसके बावजूद बच्चे की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. परिवार ने इलाज की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
'बच्चे को जीबी सिंड्रोम था'
ऑक्सीजन हॉस्पिटल के संचालक अमान का कहना है कि बच्चे को जीबी सिंड्रोम था और वह गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर अयान उसका इलाज कर रहे थे और पूरी टीम ने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं बच्चे को शुरू में देखने वाले डॉक्टर का नाम डॉ.विनीत बताया गया है.
यह भी पढ़ें...
लखनऊ के डिप्टी सीएमओ डॉ.एपी सिंह ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है. लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा. शिकायत मिलने पर मेडिकल विभाग की ओर से कानूनी कार्रवाई की जाएगी.