लखनऊ: ऐश्वर्या, सचिन, मोदी, मुलायम के बाद अब मैंगो की नई किस्म ‘सुष्मिता और अमित शाह’
मैंगो बेल्ट मलीहाबाद के आम को खास मुकाम देने वाले पद्मश्री हाजी कलीमुल्लाह खान ने पहले भी कई शख़्सियतों के नाम पर अपने बाग के…
ADVERTISEMENT

मैंगो बेल्ट मलीहाबाद के आम को खास मुकाम देने वाले पद्मश्री हाजी कलीमुल्लाह खान ने पहले भी कई शख़्सियतों के नाम पर अपने बाग के आम के नाम रखे हैं. अब नया नाम उन्होंने पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन के नाम पर रखा है. इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह के नाम पर भी एक आम की किस्म का नाम रखा गया, लेकिन उनका कहना है कि अमित शाह की शख्शियत के वजन के बराबर वो प्रभावी नहीं था, इसलिए वो फिर इस कोशिश में लगेंगे.









