लेटेस्ट न्यूज़

3 मर्डर कर बेटे संग पोलैंड भागने की फिराक में था लल्लन खान, पाकिस्तान कनेक्शन भी आया सामने?

संतोष शर्मा

जमीनी विवाद में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या करने वाला लल्लन खान और उसका बेटा अरेस्ट हो चुके हैं. अब पुलिस ने दोनों को लेकर कुछ बड़े खुलासे किए हैं. अब पुलिस इनके पाकिस्तान और नेपाल कनेक्शन की भी जांच करेगी.

ADVERTISEMENT

Lucknow
लल्लन खान
social share

UP News: सन् 1980 के हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान ने जिस तरह से राइफल लेकर खून की होली खेली है, उसने सभी को हिला कर रख दिया है. अपने रिश्ते की बहू, उसके बेटे और महिला के देवर को जिस तरह से लल्लन खान ने गोलियां से मारा है, उससे पुलिस भी सन्न है. 70 साल की उम्र में भी लल्लन खान ने जुर्म का रास्ता नहीं छोड़ा और इस उम्र में भी ऐसी घटना को अंजाम दे दिया, जिसने पूरे लखनऊ को दहशत में ला दिया.

यह भी पढ़ें...