अरबाज, विराज...लखनऊ में महिला से बदसलूकी करने वालों के बारे में ये पता चला, कौन हैं ये लोग?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के शर्मसार करने वाले वीडियो को देख हर किसी के अंदर गुस्सा भरा हुआ है. हर कोई आरोपियों के खिलाफ सख्त-से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है. बता दें कि यह वीडियो अंबेडकरनगर का है.
ADVERTISEMENT

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के शर्मसार करने वाले वीडियो को देख हर किसी के अंदर गुस्सा भरा हुआ है. हर कोई आरोपियों के खिलाफ सख्त-से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है. बता दें कि यह वीडियो अंबेडकरनगर का है. यहां तेज बारिश के कारण पूरी सड़क पानी से भर गई. इस दौरान वहां पर कुछ युवक इकट्ठा होकर हुड़दंग करने लगे. उन्होंने सड़के से गुजरने वाले लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया. हद तो तब हो गई जब एक शख्श अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से गुजर रहा था. तभी वहां मौजूद लोगों ने शख्श और महिला पर पानी फेंकना शुरू कर दिया, जिससे मोटरसाइकिल समेत दोनों पानी में गिर पड़े. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो संझान में आते ही मौके पर पहुंची लखनऊ पुलिस ने बदमाशी करने वालों पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया. इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य की तलाश जारी है. खबर में आगे जानिए कौन हैं वो चार आरोपी जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है.









