लखनऊ: कृषक एक्सप्रेस में ‘गंदे कंबलों’ से यात्रियों की बिगड़ी तबीयत, हुई उल्टियां, जानिए
Varanasi & Lucknow News: वाराणसी शहर की ओर जाने वाली 15008 कृषक एक्सप्रेस में कथित तौर पर गंदे कंबलों की आपूर्ति से सोमवार को तीन…
ADVERTISEMENT

Varanasi & Lucknow News: वाराणसी शहर की ओर जाने वाली 15008 कृषक एक्सप्रेस में कथित तौर पर गंदे कंबलों की आपूर्ति से सोमवार को तीन यात्रियों की तबीयत बिगड़ गई. मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही ट्रेन लखनऊ जंक्शन से रवाना होने वाली थी, तभी वातानुकूलित कोच बी-5 में यात्रियों ने कंबलों से दुर्गंध आने की शिकायत की. इसके बाद कंबल बदले गए, लेकिन ट्रेन जैसे ही बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पहुंची, तो यात्रियों को उल्टियां होने लगीं.









