लखनऊ में दूल्हा था रेडी, दुल्हन भी थी तैयार इतने में मैरिज हॉल में आ गया तेंदुआ, दोनों ने फिर ऐसी बचाई अपनी जान
Lucknow News: लखनऊ में एक शादी में तब सनसनी फैल गई जब एक तेंदुआ मैरिज हॉल में घुस आया. इस अप्रत्याशित घटना ने मेहमानों और परिवारवालों को हैरान कर दिया.
ADVERTISEMENT

Lucknow News: लखनऊ में एक शादी में तब सनसनी फैल गई जब एक तेंदुआ मैरिज हॉल में घुस आया. इस अप्रत्याशित घटना ने मेहमानों और परिवारवालों को हैरान कर दिया. जैसे ही तेंदुए की खबर फैली, अफरातफरी मच गई. दुल्हन भारी लहंगे में सहेलियों संग भागी, और दूल्हा खिड़की से कूद गया. इस मामले में अब सपा चीफ अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. उन्होंंने इस मामले में यूपी सरकार पर हमला बोला है. खबर में आगे जानिए क्या है पूरा मामला?
कैसे घुसा तेंदुआ शादी समारोह में?
घटना लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र स्थित एमएम मैरिज लॉन में बुधवार रात करीब 10:30 बजे घटी. जब शादी समारोह अपने रंग में था, तभी एक मेहमान दीपक ने दूसरी मंजिल पर तेंदुए को देखा. डर के कारण वह ऊपर से कूद गया, जिससे वह घायल हो गया. इस खबर के फैलते ही शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई और मेहमान अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
रेस्क्यू ऑपरेशन घायल में घायल हुए वन अधिकारी
जैसे ही वन विभाग को सूचना दी गई, अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. इस टीम में डीएफओ सीतांशु पांडे और रेंज ऑफिसर मुकद्दर अली भी शामिल थे. ऑपरेशन के दौरान तेंदुए ने हमला कर दिया और मुकद्दर अली घायल हो गए. इसके बावजूद, टीम ने पूरी रात मशक्कत कर गुरुवार सुबह 4 बजे तेंदुए को सुरक्षित पकड़ लिया. घायल वन अधिकारी का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है.
यह भी पढ़ें...
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, "उप्र की ‘जुमलाजीवी’ भाजपा सरकार अभी छुट्टा पशुओं की समस्या का ही समाधान ढूँढ नहीं पाई थी कि उसके सामने अब एक और चुनौती आ गई है और वो है प्रदेश की राजधानी में ‘तेंदुए’ का हमला. लखनऊ में एक शादी समारोह में तेंदुए के प्रवेश का समाचार चिंताजनक है. भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का एक रूप ये भी है कि जंगलों में इंसानों का अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में हिंसक जंगली जानवर भोजन की तलाश में जंगलों से निकलकर शहरों की तरफ आने को मजबूर हो रहे हैं, जिससे आम जनमानस का जीवन ख़तरे में पड़ गया है. कोई कार्रवाई होगी या सरकार ये कहकर इस घटना पर पर्दा डाल देगी कि वो तेंदुआ नहीं ‘ओवरसाइज बिल्ला’ था या फिर हो सकता है तेंदुए का नाम बदलकर ‘बड़ा बिल्ला’ रखकर मामला रफा-दफा कर दिया जाए."