लेटेस्ट न्यूज़

बकरीद पर लखनऊ के कुर्बानी बाजार से बिके 450 करोड़ रुपये के बकरे! जानें इस आंकड़े का पूरा गणित

आशीष श्रीवास्तव

ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर लखनऊ का कुर्बानी बाजार इस बार खूब चमका. बता दें कि इस बार लखनऊ के कुर्बानी बाजार से 450 करोड़ रुपये के बकरे खरीदे गए.

ADVERTISEMENT

Lucknow Bakrid 2025
Lucknow Bakrid 2025
social share

Lucknow Bakrid 2025: ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर लखनऊ का कुर्बानी बाजार इस बार खूब चमका. शहर में आस्था के साथ-साथ इस बार आर्थिक गतिविधि ने भी रिकॉर्ड तोड़ा. कुल मिलाकर करीब 450 करोड़ रुपये के बकरों की बिक्री हुई. केवल दो प्रमुख मंडियों दुबग्गा और खदरा से बीते छह दिनों के भीतर 40 करोड़ रुपये से ज्यादा के बकरे बिके. बाजारों में भीड़ उमड़ी रही और हर तरफ से बकरों की खरीद-फरोख्त होती रही, जिसने एक धार्मिक त्योहार को आर्थिक रफ्तार भी दी.

यह भी पढ़ें...