उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित कृष्णानगर थाना क्षेत्र में सोमवार को लग्जरी कार ऑडी में अचानक आग लग गई. बता दें कि स्नेह नगर स्थित वीआईपी रोड पर सड़क किनारे खड़ी ऑडी कार में लगी आग के चलते मौके पर भीड़ जमा हो गई. धू-धू कर जल उठी ऑडी कार में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और वक्त रहते पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया.