लखनऊ में तैनात एडिशनल कमिश्नर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति जुटाने पर CBI ने दर्ज किया केस

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Crime News: दूसरों की काली कमाई पर कार्रवाई करने वाले इनकम टैक्स विभाग के अफसर की काली कमाई का मामला सामने आया है. सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने गाजियाबाद में इनकम टैक्स के एडिशनल कमिश्नर अमित निगम पर एफआईआर दर्ज की है. अमित निगम पर मुरादाबाद में साल 2008 से 2018 तक तैनाती के दौरान आय से अधिक संपत्ति जुटाने का मामला सामने आया है.

भ्रष्ट अफसरों और टैक्स चोर व्यापारियों की काली कमाई पर छापामार कर कार्रवाई करने वाले आयकर विभाग के एक अफसर ही काली कमाई के चक्कर में फस गए हैं. लखनऊ में तैनात एडिशनल कमिश्नर अमित निगम 1 जनवरी 2008 से 30 जून 2018 तक मुरादाबाद में डिप्टी कमिश्नर, असिस्टेंट कमिश्नर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे.

मुरादाबाद में तैनाती के दौरान अमित निगम पर काली कमाई करने का आरोप लगा है. सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच यानी एसीबी गाजियाबाद यूनिट ने अमित निगम पर बीते 22 सितंबर को एफआईआर दर्ज की है. सीबीआई की तरफ से दर्ज करवाई गई इस एफआईआर में साफ लिखा है कि अमित निगम को इस दौरान 7 करोड़ 52 लाख 61,831 रुपये की कमाई हुई, लेकिन संपत्ति 8 करोड़ 1 लाख 64,800 रुपये की बनाई. यानी आय से अधिक संपत्ति अमित निगम ने इकट्ठा कर ली.

सीबीआई ने इस दौरान अमित निगम और उनकी पत्नी के नाम पर खरीदी गई 5 संपत्ति का ब्यौरा भी जुटाया है. अमित निगम ने जहांगीरपुरी दिल्ली में एक एमआईजी का मकान 32 लाख 22,000 रुपये की कीमत का खरीदा. लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार में केंद्रीय विहार सेक्टर 6 में एक प्लॉट 30 लाख की कीमत का खरीदा गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लखनऊ के हरदोई रोड अम्रपाली योजना में 450 sq mt का एक प्लॉट 2 करोड़ 23 लाख 80,800 रुपये की कीमत का खरीदा गया. इस दौरान दो संपत्ति अमित निगम की पत्नी डॉली निगम के नाम पर भी खरीदी गईं. इंदिरा नगर के बी ब्लॉक में 300 sq mt का 3 मंजिला मकान 2 करोड़ 43 लाख 42 हजार रुपये की कीमत का खरीदा गया. इंदिरा नगर के ही Ç ब्लॉक में दूसरा तीन मंजिला मकान 1 करोड़ 12 लाख 20 हजार रुपये की कीमत का खरीदा गया.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में डिप्टी कमिश्नर, असिस्टेंट कमिश्नर, एडिशनल कमिश्नर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहने वाले अमित निगम को इस दौरान सरकार से 1 करोड़ 25लाख 95,400 रुपये बतौर तनख्वाह मिली. सीबीआई को मिली जानकारी के अनुसार अमित निगम और उसकी पत्नी की इस दौरान कुल आय 8करोड़ 67लाख 4,526 रुपये हुई है. सीबीआई के अनुसार अमित निगम ने सरकारी अफसर रहते हुए आय से 86 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित की है जिस पर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

विधवा-तलाकशुदा महिलाओं को फंसाता था लखनऊ का यह जालसाज, पुलिस ने यूनीक टेक्निक से पकड़ा

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT