बांग्लादेशी सिमल बरुआ बना आशीष, लखनऊ से बैंकॉक जाते हुए एयरपोर्ट पर पकड़ा गया, फिर ये पता चला

सत्यम मिश्रा

ADVERTISEMENT

Lucknow
Lucknow
social share
google news

UP News: बांग्लादेशी नागरिक सिमल बरुआ भारत में आशीष राय बनकर रह रहा था. उसके पास आधार कार्ड से लेकर पासपोर्ट तक था. दस्तावेजों में उसका पता पश्चिम बंगाल के हुगली जिले का सिंगुर बताया गया था. शख्स ने फर्जी भारतीय दस्तावेज तैयार करवाकर यहां का आधार कार्ड और पास्टपोर्ट तक बनवा लिया था. मगर अब पुलिस ने उसे दबोच लिया है. 

दरअसल बांग्लादेशी सिमल बरुआ आशीष राय बनकर लखनऊ से बैंकॉक जा रहा था. फ्लाइट पकड़ने के लिए जैसे ही वह इमिग्रेशन अधिकारियों के पास पहुंचा, उन्हें उसपर शक हो गया. अधिकारियों ने उसके दस्तावेज देखे. मगर उसपर शक गहराता जा रहा था. 

ऐसे सामने आई सच्चाई  

ऐसे में अधिकारियों ने उसके साथ सख्ती की और सख्त पूछताछ की. तब उसने अपनी पूरी कहानी बता दी. दरअसल टूरिस्ट वीजा पर बैंकॉक जाने वाला आशीष राय बांग्लादेशी नागरिक सिमल बरुआ निकला.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आरोपी युवक बांग्लादेश के सिलघाटा धोपाछारी सतकानिआ चट्टोग्राम का रहने वाला है. वह अपना नाम और पता बदलकर भारत में रह रहा था. उसने पश्चिम बंगाल के पते पर फर्जी तरीके से दस्तावेज भी तैयार करवा लिए थे. फिर उसने दस्तावेजों के जरिए पासपोर्ट और आधार कार्ड भी बनवा लिया और अब वह वह टूरिस्ट वीजा पर लखनऊ से बैंकॉक जा रहा था. जांच के दौरान उसके पास से बांग्लादेशी पासपोर्ट भी मिल गया है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर सरोजिनी नगर थाने ने बताया, मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 318(4), 319(2), 338, 336(3), 340(2), पासपोर्ट अधिनियम 1967 धारा 12, विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 की धारा 14(b) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT