बांग्लादेशी सिमल बरुआ बना आशीष, लखनऊ से बैंकॉक जाते हुए एयरपोर्ट पर पकड़ा गया, फिर ये पता चला
UP News: बांग्लादेशी सिमल बरुआ आशीष राय बनकर लखनऊ से बैंकॉक जा रहा था. फ्लाइट पकड़ने के लिए जैसे ही वह इमिग्रेशन अधिकारियों के पास पहुंचा, उन्हें उसपर शक हो गया. फिर पूरी कहानी सामने आई.
ADVERTISEMENT

Lucknow
UP News: बांग्लादेशी नागरिक सिमल बरुआ भारत में आशीष राय बनकर रह रहा था. उसके पास आधार कार्ड से लेकर पासपोर्ट तक था. दस्तावेजों में उसका पता पश्चिम बंगाल के हुगली जिले का सिंगुर बताया गया था. शख्स ने फर्जी भारतीय दस्तावेज तैयार करवाकर यहां का आधार कार्ड और पास्टपोर्ट तक बनवा लिया था. मगर अब पुलिस ने उसे दबोच लिया है.









