लखनऊ में महिला को मारने वाला पिटबुल कुत्ता फिर मालिक को सौंपा गया पर इस बार पालेगा कोई और
बीते दिनों लखनऊ में ब्राउनी नाम के पिटबुल कुत्ते का खूंखार रूप तब चर्चा में जब उसने अपनी ही मालकिन को नोंच खाया. इसके बाद…
ADVERTISEMENT

बीते दिनों लखनऊ में ब्राउनी नाम के पिटबुल कुत्ते का खूंखार रूप तब चर्चा में जब उसने अपनी ही मालकिन को नोंच खाया. इसके बाद ब्राउनी को इंदिरा नगर स्थित एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर में रखा गया था. काफी दिनों तक चली जद्दोजहद के बाद इस कुत्ते के एक बार फिर उसके मालिक अमित त्रिपाठी को सौंप दिया गया है. हालांकि इस बार कुत्ते को पालने की जिम्मेदारी अमित की नहीं होगी बल्कि उनकी पसंद के दूसरे शख्स के पास यह कुत्ता चला गया है.









