लखनऊ में महिला को मारने वाला पिटबुल कुत्ता फिर मालिक को सौंपा गया पर इस बार पालेगा कोई और

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बीते दिनों लखनऊ में ब्राउनी नाम के पिटबुल कुत्ते का खूंखार रूप तब चर्चा में जब उसने अपनी ही मालकिन को नोंच खाया. इसके बाद ब्राउनी को इंदिरा नगर स्थित एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर में रखा गया था. काफी दिनों तक चली जद्दोजहद के बाद इस कुत्ते के एक बार फिर उसके मालिक अमित त्रिपाठी को सौंप दिया गया है. हालांकि इस बार कुत्ते को पालने की जिम्मेदारी अमित की नहीं होगी बल्कि उनकी पसंद के दूसरे शख्स के पास यह कुत्ता चला गया है.

Lucknow Pitbull Attack : नगर निगम ने गुरुवार को सारी विधिक प्रक्रिया पूरी करने और डॉक्युमेंटेशन के बाद पिटबुल ब्राउनी को अमित को सौंप दिया. अमित ने अपने इस प्यारे पेट डॉग को एक नजदीकी संबंधी के हवाले कर दिया है. हालांकि अमित ने उस संबंधी की पहचान को सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों पिटबुल कुत्ते को गोद लेने के मामले में आधा दर्जन एनजीओ ने नगर निगम से संपर्क साधा था. इसमें बेंगलुरु, दिल्ली, लखनऊ सहित अन्य जगहों के एनजीओ शामिल थे. इसके अलावा लखनऊ के अलग-अलग जगह से तकरीबन 6 लोगों ने नगर निगम से पिटबुल को गोद लेने की चाहत दिखाई थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जब पिटबुल ब्राउनी ने अमित की मां को ही नोच खाया था

लखनऊ के कैसरबाग इलाके में रिटायर्ड शिक्षिका सुशीला त्रिपाठी और उनके बेटे अमित ने पिटबुल ब्राउनी को पाला है. पिछले दिनों पिटबुल डॉग ने अपनी मालकिन सुशीला त्रिपाठी को ही नोंच खाया था, जिसके चलते उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी. मृतका के बेटे अमित ने कभी नहीं सोचा होगा कि उनका पालतू कुत्ता मां की मौत कारण बन जाएगा. बता दें कि घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थीं और उनका बेटा जिम गया हुआ था.

बेटे ने जिस पिटबुल डॉग को पाला था, उसने ही मां को फाड़कर मार डाला, देखिए वीडियो रिपोर्ट

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT