मिलिए उस शख्स से जिनकी वजह से मुख्तार को मिली 7 साल की सजा, जब सब डरे तब ये अड़े रहे
इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच ने साल 2003 के एक मामले में मुख्तार अंसारी को 7 साल की कैद की सजा सुनाई है. मामला जेलर…
ADVERTISEMENT

इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच ने साल 2003 के एक मामले में मुख्तार अंसारी को 7 साल की कैद की सजा सुनाई है. मामला जेलर को पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी से जुड़ा था. सजा का ऐलान होने के बाद यूपी तक पहुंचा उस जेलर एसके अवस्थी के पास जो अकेले ही बाहुबली के खिलाफ लड़े और सजा दिलवाई. इस लड़ाई में पहले कई गवाह थे जो होस्टाइल हो गए.









