कानपुर के शिवांशु अवस्थी ने पत्नी को पढ़ाकर बनाया सरकारी टीचर, नौकरी मिलते ही बदल गई मीनाक्षी
Kanpur News : कविताओं में अक्सर मोहब्बत को ऐसी भावना के रूप दिखाया जाता है जहां ना जाति का भेदभाव होता था, ना अमीरी-गरीबी की सीमाएं, और ना धर्म के बंधन. लेकिन बदलते वक्त के साथ यह आदर्श भी बदल गए हैं.
ADVERTISEMENT

kanpur News
Kanpur News : कविताओं में अक्सर मोहब्बत को ऐसी भावना के रूप दिखाया जाता है जहां ना जाति का भेदभाव होता था, ना अमीरी-गरीबी की सीमाएं, और ना धर्म के बंधन. लेकिन बदलते वक्त के साथ यह आदर्श भी बदल गए हैं. डिजिटल युग में हर चीज की तरह मोहब्बत भी नए पैमानों से तय होने लगी है. उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. कपल को एक क्लास में संग-संग पढ़ते हुए दोनों में प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली. दो बेटे हो गए. पति ने पत्नी को बीएड की पढ़ाई करवाई. सात साल बाद पत्नी को सरकारी स्कूल में शिक्षिका की नौकरी मिल गई तो उसने पति को ही छोड़ दिया. पति ने जब भी मिलने की कोशिश की, बेरोजगारी का ताना देकर उसे भगा दिया.









