गुजरात से राजस्थान जा रही बस कानपुर से गुजरी तो उसमें से आने लगी ‘बचाओं’ की आवाज, अंदर 2 महिलाओं के बीच गजब हो रहा था

रंजय सिंह

UP News: अहमदाबाद से कानपुर होकर राजस्थान जा रही एक टूरिस्ट बस में पारुल सिंह अपने भाई नितिन के साथ राजस्थान जा रही थी. बस में रेनू नाम की महिला भी थी. इसके बाद बस में गजब कांड हुआ.

ADVERTISEMENT

Kanpur, Kanpur news, Kanpur viral news, Kanpur crime news, Kanpur viral video, up news, up latest news, कानपुर, कानपुर न्यूज, कानपुर वायरल न्यूज, कानपुर हिंदी न्यूज, यूपी न्यूज
UP News (प्रतीकात्मक फोटो)
social share
google news

UP News: गुजरात के अहमदाबाद से एक बस कानपुर होते हुए राजस्थान जा रही थी. मगर कानपुर आने के दौरान इस बस में जो हुआ, वह अब खूब चर्चाओं में है. दरअसल बस के अंदर 2 महिलाओं का आपस में विवाद हो गया. विवाद ऐसा बढ़ा की दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे को मारना शुरू कर दिया.

बस के अंदर दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. खास बात यह भी थी कि दोनों में से एक महिला बस के ड्राइवर की पत्नी थी. इस दौरान दूसरी महिला ने बस रोकने को कहा. मगर ड्राइवर ने उल्टा बस को भगा दिया. तभी महिला रोड पर खड़ी पुलिस को देखकर चिल्लाई तो पुलिस ने बस का पीछा कर, उसे रोका.. 

ये भी पढ़ें: प्रतापगढ़ के मंदिर में 45 साल का मतलूब अहमद राजीव बन क्यों कर रहा था 20 साल की युवती से शादी? कारण जान चौंक जाएंगे

यह भी पढ़ें...

किस बात पर हुई मारपीट?

अहमदाबाद से कानपुर होकर राजस्थान जा रही एक टूरिस्ट बस में पारुल सिंह अपने भाई नितिन के साथ राजस्थान जा रही थी. उरई का ड्राइवर सोनू बस चल रहा था. उसकी पत्नी रेनू भी अपने दो परिचितों के साथ बस में सवार थी. इसी दौरान कानपुर से पहले बस में लगे चार्जिंग बोर्ड में पहले चार्जिंग को लेकर पारुल सिंह और रेनू में विवाद हो गया. 

आरोप है कि रेनू ने पारुल को मारना शुरू कर दिया. पारुल ने भी रेनू को जवाब देना शुरू किया. दोनों महिलाएं एक दूसरे के बाल पकड़कर, एक दूसरे को मारने लगीं. पारुल के भाई नितिन ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो ड्राइवर की पत्नी रेणु के साथ बैठे दो लोगों ने उसको भी पीट दिया. इस दौरान ड्राइवर ने बस नहीं रोकी. 

पुलिस को देख चीखी पारुल

मिली जानकारी के मुताबिक, अरमापुर चौराहे से बस गुजरी तो वहां पर पुलिस खड़ी थी. पुलिस को देखकर पारुल जोर से चिल्लाई. ये देख पुलिस बस के पीछे लग गई और बस को रोक दिया. पूरा मामला जानने के बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई. पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ शांति भंग के आरोप में कार्रवाई की. बता दें कि दोनों महिलाओं के बीच हो रही मारपीट का वीडियो अब खूब वायरल है.

    follow whatsapp