गुजरात से राजस्थान जा रही बस कानपुर से गुजरी तो उसमें से आने लगी ‘बचाओं’ की आवाज, अंदर 2 महिलाओं के बीच गजब हो रहा था
UP News: अहमदाबाद से कानपुर होकर राजस्थान जा रही एक टूरिस्ट बस में पारुल सिंह अपने भाई नितिन के साथ राजस्थान जा रही थी. बस में रेनू नाम की महिला भी थी. इसके बाद बस में गजब कांड हुआ.
ADVERTISEMENT

UP News (प्रतीकात्मक फोटो)
UP News: गुजरात के अहमदाबाद से एक बस कानपुर होते हुए राजस्थान जा रही थी. मगर कानपुर आने के दौरान इस बस में जो हुआ, वह अब खूब चर्चाओं में है. दरअसल बस के अंदर 2 महिलाओं का आपस में विवाद हो गया. विवाद ऐसा बढ़ा की दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे को मारना शुरू कर दिया.









