पत्नी जज और भाई CM के सचिव...गोताखोर जान बचाने के बदले ट्रांसफर कराते रहे पैसे और डूब गए डिप्टी डायरेक्टर
Aditya Vardhan Singh News : उत्तर प्रदेश के कानपुर से मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है. कानपुर के नाना मऊ घाट पर शनिवार को दुखद घटना घटी, जब यूपी हेल्थ विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आदित्य वर्धन सिंह गंगा में डूब गए.
ADVERTISEMENT

Aditya Vardhan Singh News
Aditya Vardhan Singh News : उत्तर प्रदेश के कानपुर से मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है. कानपुर के नाना मऊ घाट पर शनिवार को दुखद घटना घटी, जब यूपी हेल्थ विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आदित्य वर्धन सिंह गंगा में डूब गए. हैरान कर देने वाली बात ये है कि साथ गए दोस्तों ने वहां मौजूद गोताखोरों से मदद की गुहार लगाई. लेकिन पहले मदद करने के बजाय उन्होंने पैसे की मांग करने लगे. गोताखोरों ने कहा कि पहले 10 हजार दीजिए तब देखेंगे और इन सबमें काफी देर हो गई.









