लेटेस्ट न्यूज़

राजा भैया के इलाके के चोरों का भी है जलवा! कानपुर में चोरी के बाद पैसों से कराया भोज-नाच गाना

रंजय सिंह

Kanpur News: कुंडा के विधायक राजा भैया का अंदाज जिस तरह पूरे देश में मशहूर है, कुछ वैसे ही उनके इलाके के चोर भी अपने…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Kanpur News: कुंडा के विधायक राजा भैया का अंदाज जिस तरह पूरे देश में मशहूर है, कुछ वैसे ही उनके इलाके के चोर भी अपने अंदाज में निराले हैं. आरोप है कि राजा भैया के इलाके के दो चोरों ने कानपुर में दो बड़े कार शोरूम में चोरी की थी. पुलिस ने लंबी चौड़ी मेहनत के बाद जब इन चोरों को गिरफ्तार किया, तो पता चला चोरी के बाद इन चोरों ने पैसों से गांव में नाच गाना और और भोज कराया था. दोनों चोर राजा भैया की विधानसभा कुंडा के नवाबगंज के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें...