सपा विधायक इरफान सोलंकी की मां और पत्नी ने सीएम योगी से लगाई गुहार, कहा- न्याय की उम्मीद

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur News: कानपुर में अपनी पड़ोसी महिला के प्लाट में आग लगाने के आरोप में गिरे सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी भले पुलिस से बचकर भाग रहे हो लेकिन उनकी पत्नी और परिवार, अब सीएम योगी (CM Yogi) से न्याय की गुहारक लगा रहा हैं. गुरूवार को विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी और इरफान की मां खुर्शीदा सोलंकी ने कानपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में सफाई दी.

विधायक की मां खुर्शीदा सोलंकी ने कहा कि मेरे बेटों ने महिला के घर में आग नहीं लगाई है, आग प्लाट के सामने आतिशबाजी कर रहे बच्चों की चिंगारी से लगी है. पुलिस प्रशासन इसकी जांच कर ले. उन्होंने आरोप लगाया पुलिस ने बगैर जांच के ही हमारे घर में रात में छापा डाला. उस समय घर में कोई नहीं था, मैं अकेली और मेरे बच्चे थे.

खुर्शीदा सोलंकी ने आरोप लगाया कि पुलिस और महिला सिपाहियों ने आकर मुझे परेशान किया जबकि उनके पास कोई अनुमति भी नहीं थी. उन्होंने कोई जांच भी नहीं की. नसीम का यह कहना है अब हमको सीएम योगी से न्याय की उम्मीद है. वही हमको न्याय देंगे जबकि इरफान की मां खुर्शीदा सोलंकी का कहना है. जब योगी जी सबको न्याय देते हैं तो हम को भी न्याय देंगे. वह जांच करा ले मेरे बेटे आग नहीं लगा सकते. इस दौरान उन्होंने प्लाट में आग लगने के समय का एक सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया. उसके पहले बगल वाले मकान में कुछ बच्चे आतिशबाजी कर रहे थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

विधायक की पत्नी का आरोप है आग उसी आतिशबाजी से लगी थी हालांकि इस दौरान जब इरफान की पत्नी से यह पूछा गया क्या पुलिस में उनके यहां इसलिए दबिश दी क्योंकि वह सपा के विधायक हैं तो उनका कहना था शायद इसीलिए.

दरअसल कानपुर के थाना जाजमऊ के अंतर्गत फ्रेंड्स कॉलोनी में 2 दिन पहले एक प्लॉट में बनी दो झुग्गियों में आग लग गई थी. इन झुग्गियों में रहने वाली बेबी नाज़ ने सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी पर आरोप लगाया कि वो उसके प्लॉट पर नजर लगाए हैं. उन्होंने प्लॉट को कब्जाने की नीयत से उसकी झुग्गियों में आग लगवाई है.

मैनपुरी उपचुनाव के लिए अखिलेश ने डिंपल को क्यों बनाया उम्मीदवार, जानिए इसके पीछे की वजह

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT