लेटेस्ट न्यूज़

कानपुर वाले करौली बाबा की 2 शादियों की कहानी, पहली वाली पत्नी के साथ क्या हुआ, जानिए

कानपुर का करौली बाबा आश्रम (Karauli Baba) पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. कारण है करौली आश्रम के बाबा संतोष सिंह…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

कानपुर का करौली बाबा आश्रम (Karauli Baba) पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. कारण है करौली आश्रम के बाबा संतोष सिंह भदौरिया. बाबा के ऊपर एक डॉक्टर ने मारपीट का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर ने बाबा को चमत्कार की चुनौती दी. इसपर बाबा और डॉक्टर के बीच विवाद हो गया. डॉक्टर के आरोप के मुताबिक, बाबा ने अपने सेवादारों के हाथों उसे पिटवा दिया. पर आपके दिमाग में भी आया होगा कि आखिर ये करौली आश्रम के बाबा संतोष सिंह भदौरिया हैं कौन? ये अचानक चर्चाओं में कैसे आ गए और कैसे पिछले कुछ सालों में ही इनका नाम लोगों की जुबान पर आने लगा? आखिर कैसे कुछ सालों के अंदर ही इन्होंने करोड़ों-अरबों का साम्राज्य खड़ा कर लिया?

यह भी पढ़ें...