इटावा में ब्राह्मणों के गांव पर चढ़ाई करने वाले गगन यादव ने अखिलेश यादव को लेकर दिया बड़ा बयान

रजत सिंह

Gagan Yadav Exclusive Interview: इटावा में हिंसक बवाल का वीडियो सामने आने के बाद कोहराम मच गया है. इस बीच गगन यादव से यूपी Tak ने ख़ास बातचीत की है. खबर में जानें गगन ने Exclusive बातचीत में हमें क्या-क्या बताया?

ADVERTISEMENT

Photo: Gagan Yadav
Photo: Gagan Yadav
social share
google news

Gagan Yadav Exclusive Interview: इटावा के दांदरपुर गांव में 26 जनवरी को हिंसक बवाल का वीडियो सामने आने के बाद कोहराम मच गया है. इस मामले पर सियासी बयानबाजी अपने उरूज पर है और इन सबके बीच गगन यादव की चर्चा तेज है. खुद को इंडियन रिफॉर्मर्स नामक संस्था का फाउंडर और प्रेजिडेंट बताने वाले गगन यादव के कहने पर ही हजारों की संख्या में युवकों ने इटावा के दांदरपुर गांव पर चढ़ाई की थी. मामले में अब गगन यादव समेत अन्य युवकों पर FIR दर्ज हुई है. इस बीच गगन यादव ने यूपी Tak को विस्फोटक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने इटावा में यादव कथावाचक विवाद से लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है.  

अखिलेश यादव के संग अपनी फोटो को लेकर गगन यादव ने कही ये बात

गगन यादव ने बताया कि 2022 के चुनाव के बाद वह अहीर रेजिमेंट की मांग के लिए मोटर बाइक मिशन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस मोटरसाइकल के जरिए वह इस मिशन के तहत हर प्रदेश में लोगों को जोड़ने का काम कर रहे थे. उन्होंने कहा, जब हम जा रहे थे तो भैया (अखिलेश यादव) ने कहा, "ऐ सुनो आराम से जाना, ठीक है...और आओ लखनऊ. मेरे संघर्ष को देखते हुए उन्होंने ये कहा."

गगन यादव से फिर अखिलेश यादव की जो लखनऊ में बात हुई उसे जानने के लिए नीचे शेयर किए गए वीडियो को देखें. साथ ही इस वीडियो में आपको गगन यादव से यूपी Tak से पूरी खास बातचीत मिलेगी.

यह भी पढ़ें...

 

 

    follow whatsapp