कम नहीं हो रहीं इरफान सोलंकी की मुश्किलें! पुलिस ने पत्नी के खिलाफ इस मामले में शुरू की जांच
Kanpur News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) के बाद कानपुर पुलिस ने उनकी पत्नी नसीम सोलंकी के खिलाफ जांच शुरू कर दी…
ADVERTISEMENT
Kanpur News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) के बाद कानपुर पुलिस ने उनकी पत्नी नसीम सोलंकी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. दरअसल, इस मामले के तार बीते साल 3 जून की हिंसा से जुड़े हैं. आपको बता दें कि इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी पर आरोप है कि उन्होंने दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर अपने आप को हमराज कंस्ट्रक्शन से अलग करने की कोशिश की जोकि हाजी वशी की कंपनी है जिसमें वह पाटनर और डायरेक्टर भी थीं. वहीं, हाजी वसी पर 3 जून को कानपुर में हुई हिंसा को फंडिंग देने का आरोप है.
आपको बता दें कि जब यह मामला सामने आया था तब इरफान सोलंकी ने एक वीडियो बनाकर साफ किया था कि उनकी पत्नी 2018 में इस कंपनी से रिजाइन कर चुकी हैं. मगर जो नए कागजात सामने आए हैं, वे यह बताते हैं की नसीम सोलंकी ने 2019 में डायरेक्टर पद पर रहते हुए ऑडिटर को अप्वॉइंट किया था. साथ ही एनुअल फॉर्म के मुताबिक, 2019 और 2020 में नसीम सोलंकी ने सभी बोर्ड मीटिंग अटेंड कीं, वह भी डायरेक्टर के पद पर रहते हुए.
नसीम ने बैक डेट में किया रिजाइन लेटर साइन?
अब सवाल ये है कि अगर 2018 में उन्होंने रिजाइन कर दिया था तो फिर उसके बाद के डॉक्यूमेंट में उनका नाम कैसे है?
इससे यह प्रश्न पैदा होता है कि क्या नसीम ने बैक डेट में रिजाइन लेटर साइन किया था, जो कि धोखाधड़ी के अंतर्गत आता है. जॉइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है यह जो मामला सामने आया है इसकी जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. तथ्यों के आधार पर जांच होगी और जरूरी कार्रवाई की जाएगी.
बढ़ सकती हैं सोलंकी परिवार की मुश्किलें
आपको बता दें की इस महीने इरफान सोलंकी के द्वारा एक महिला के प्लॉट पर आगजनी के मामले में फैसला आना है. अगर उन्हें 2 साल से अधिक सजा होती है तो उनकी विधायकी जा सकती है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि अगर सजा होने के बाद इरफान की विधायकी जाती है तो उनकी जगह पत्नी नसीम उपचुनाव लड़ सकती हैं. ऐसे में यह नया मामला सोलंकी परिवार की मुश्किलें बढ़ा सकता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT