Kanpur Tak: मनीष गुप्ता हत्याकांड की क्या है असली हकीकत? जानिए खुद मृतक की पत्नी से
कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की बीते साल 27 सितंबर को गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के कृष्णा पैलेस होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में…
ADVERTISEMENT
कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की बीते साल 27 सितंबर को गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के कृष्णा पैलेस होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वे अपने अन्य साथियों के साथ गोरखपुर में गए थे.
मृतक कारोबारी मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने आरोप लगाया था कि दबिश के दौरान पुलिसकर्मियों ने उनके पति को पीट-पीटकर मार डाला था. इस मामले की जांच एसआईटी कानपुर ने पहले किया. जिसके बाद सीबीआई की जांच के बाद सभी छह आरोपी पुलिसवालो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
मीनाक्षी गुप्ता को यूपी सरकार ने कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) में ओएसडी के पद पर तैनाती दी थी. वह काम के साथ अपने छोटे बच्चे का भी देखभाल करती हैं.
मीनाक्षी ने कहा कि मैं अपनी कहानी बताना चाहती हूं, जिससे कि आगे जाकर कोई और मीनाक्षी गुप्ता ना बने और किसी के साथ ऐसा हादसा ना हो. यूपी तक से खास बातचीत करते हुए उन्होंने यूपी पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए और बताया कि कैसे उत्तर प्रदेश पुलिस ने उनके पति की कथित तौर पर हत्या कर दी थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मीनाक्षी गुप्ता का पूरा इंटरव्यू देखने के लिए इस खबर की शुरुआत में शेयर किए गए Kanpur Tak के वीडियो पर क्लिक कर देखें.
मनीष गुप्ता केस: आरोपी इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह की अवैध इमारत पर लखनऊ में चला बुल्डोजर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT