कानपुर में भीषण आग! अब तक 300 दुकानें खाक, कई जिलों से मंगवाई जा रही फायर ब्रिगेड
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा हादसा हुआ है. कानपुर के रेडीमेड कपड़ों के मार्केट में आज तड़के सुबह भयानक आग लग गई.…
ADVERTISEMENT

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा हादसा हुआ है. कानपुर के रेडीमेड कपड़ों के मार्केट में आज तड़के सुबह भयानक आग लग गई. ये आग 31 मार्च की सुबह यानी आज सुबह करीब 3 बजे लगी. कानपुर के अनवरगंज थाना क्षेत्र के बांसमंडी में रेडीमेड कपड़ों की दुकानों में आग लगनी शुरू हुई. देखते ही देखते आग ने पलभर में ही 4 कॉम्पलेक्स टॉवर को अपनी चपेट में ले लिया. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, आग से करीब 300 दुकानों जलकर खाक हो गई हैं. पुलिस-प्रशासन और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों मौके पर हैं और आग पर काबू पाने की कोशिशें लगातार जारी हैं.









