कानपुर: जलती चिता के बगल में क्यों लेट गया था बुजुर्ग, प्रशासन ने बताई ये बड़ी वजह

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कानपुर जिले में एक बुजुर्ग का जलती चिता के बगल में सोने का वीडियो वायरल है. जब बुजुर्ग से पूछा गया कि ऐसा क्यों किया तो उसका जवाब था कि उसे बहुत ठंड लग रही थी इसलिए वहां जाकर लेट गया. वीडियो के वायरल होने पर सोशल मीडिया पर प्रशासन को लेकर कई सवाल उठने लगे. जिसका असर यह हुआ कि कुछ ही समय बाद कानपुर नगर निगम की टीम भैरव घाट पर पहुंची, जहां से वीडियो वायरल हुआ था. उसके बाद बुजुर्ग को ढूंढ कर उन्हें पास ही में बने रैन बसेरे में ले जाया गया.

कहां का है वायरल वीडियो?

गौरतलब है कि वायरल वीडियो कोना थाना क्षेत्र के अंतर्गत भैरव घाट का है, जहां पर लोगों का अंतिम संस्कार किया जाता है. शनिवार सुबह यहां जब एक बुजुर्ग को ठंड से बचने का जब कोई उपाय नहीं मिला तो वह जलती हुई एक चिता के ठीक बगल में जाकर लेट गया, ताकि उसे गर्माहट महसूस होती रहे और वह ठंड से बच सके.

वहीं, पास में खड़े लोगों ने उसका वीडियो बनाया और उससे पूछा कि यहां पर क्यों लेटे हो तो बुजुर्ग ने कहा कि अत्यधिक सर्दी लगने के कारण वह यहां पर आकर लेट गया था.

अधिकारियों की पूरी टीम मौके पर पहुंची

अपर नगर आयुक्त प्रतिपाल सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक व्यक्ति चिता के बगल में लेटा हुआ था. मौके पर बुजुर्ग वहीं मिला. उनका खुद का एक मकान है लेकिन आसपास लोगों कहना है कि उनके घर में कई व्यक्तियों की मौत हो चुकी है, जिसके कारण में वह घर पर ना रहकर घाट पर रहते हैं. उनसे कहा गया कि वह घाट पर ना रहकर पास ही बने रैन बसेरे में रहे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT