एक मुर्गे के चोंच मारने की वजह से कानपुर में हो गया भारी बवाल, खूब चले लाठी-डंडे, जानें मामला

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
social share
google news

UP News: कानपुर से अजीब मामला सामने आया है. यहां मुर्गे के चोंच मारने से भारी हंगामा हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि दो पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों में खूब मारपीट हुई. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और पुलिस ने बीच बचाव किया. दरअसल ये पूरा मामला कानपुर के बिठूर से सामने आया है.

यहां रहने वाले नारामऊ निवासी मोहम्मद बकरीदी ने एक मुर्गा पाल रखा है. बताया जा रहा है कि ये मुर्गा जब भी खुला रहता है तो गली से आने-जाने वालों को चोंच मार देता है और उन्हें काट लेता है. इसी बीच बुधवार को मोहम्मद बकरीदी के पड़ोस में रहने वाले इरसद भी गली से निकल रहे थे. अचानक मुर्गे ने उन्हें भी चोंच मार दी और काट लिया.

फिर हुआ खूब हंगामा

मिली जानकारी के मुताबिक, इस बात को लेकर इरसद ने मुर्गा मालिक से शिकायत की तो उसने बहस शुरू कर दी. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे से एक दूसरे को पीटना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों द्वारा मारपीट और विवाद की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस सभी को थाने लेकर चली गई और दोनों पक्षों का चालान कर दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पिंजरे में बंद रखो मुर्गा- पुलिस

इस पूरे मामले पर एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने कहा, पुलिस ने मुर्गा मालिक को सख्त हिदायत दी कि वह अपने इस काटने वाले मुर्गे को बिल्कुल भी खुला न छोड़े और इसे पिंजरे में बंद करके रखें. पुलिस ने दोनों पक्षों को काफी समझाने की कोशिश की. मगर जब दोनों नहीं माने तो उनपर कार्रवाई की गई है.
 

बता दें कि ये पूरा मामला अब चर्चाओं में बना हुआ है. सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब बातें की जा रही हैं. लोग हैरान हैं कि मुर्गा के चोंच मारने से भी इतना बड़ा हंगामा कट सकता है. मुर्गा द्वारा चोंच मारने का ये किस्सा कानपुर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT