कानपुर के वकील राजेश सिंह की दिव्यांग धीरज तिवारी ने जान ले ली, फिर पीड़ित परिवार ने ये किया

रंजय सिंह

Kanpur Crime News: कानपुर में हुआ वकील राजेश सिंह हत्याकांड चर्चाओं में बना हुआ है. जिस तरह से वकील की जान ली गई है, उसने सभी को हैरान करके रख दिया है.

ADVERTISEMENT

Kanpur Crime News, Kanpur Crime, Kanpur Police, Kanpur Viral News, Kanpur News, UP News, UP Crime, कानपुर, कानपुर न्यूज, कानपुर क्राइम, यूपी न्यूज
Kanpur Crime News
social share
google news

Kanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दिव्यांग ने वकील की हत्या कर दी. आरोपी दिव्यांग ने अपनी स्टिक से वकील पर जानलेवा वार किए और मौके पर ही वकील की मौत हो गई. वकील की मौत से वकीलों में गुस्सा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पीड़ित परिजनों का कहना है कि दिव्यांग आरोपी को पुलिस ने छोड़ दिया है. पीड़ित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया है. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले में कार्रवाई की बात कही. तब जाकर परिजनों ने शव हटाया. बता दें कि वकील की हत्या गाड़ी हटाने जैसे मामूली विवाद में कर दी गई.

कानपुर में वकील राजेश सिंह की हत्या

ये पूरा मामला कानपुर के कल्याणपुर से सामने आया है. यहां रहने वाले राजेश सिंह वकील थे. सोमवार की रात को वह अपनी गाड़ी लेकर मोहल्ले में पहुंचे. इस दौरान मोहल्ले में ही रहने वाले धीरज तिवारी से उनका गाड़ी को लेकर विवाद हो गया. धीरज दिव्यांग है. 

यह भी पढ़ें...

इसी विवाद के बीच धीरज के परिजन भी आ गए. सभी ने वकील राजेश सिंह पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि दिव्यांग धीरज तिवारी ने अपनी स्टिक से धीरज के ऊपर जानलेवा वार कर दिए. इसके बाद राजेश सिंह बेहोश होकर जमीन पर गिर गए. उनके परिजन फौरन उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पीड़ित परिवार की तरफ से धीरज तिवारी समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी धीरज अपनी पत्नी के साथ फिलहाल फरार हो गया है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर एडीसीपी बृजेंद्र द्विवेदी ने बताया, कार हटाने को लेकर विवाद हुआ था. राकेश सिंह की धीरज से बहस हुई थी. इस दौरान लड़ाई हुई, जिसमें राकेश की मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है. कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp