लेटेस्ट न्यूज़

किसान घनश्याम यादव ने गजब कर दिया, संत कबीर नगर के अपने खेतों में सेब के बगीचे ही लगा दिए! जानिए कैसे

आलमगीर

संत कबीर नगर के किसान घनश्याम यादव ने यूपी में सेब की खेती कर असंभव को संभव कर दिखाया. 150 सेब के पेड़ों का बगीचा तैयार किया, जो अब फल दे रहे हैं. जानें उनकी प्रेरणा, मेहनत और सफलता की पूरी कहानी.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

UP News: उत्तर प्रदेश में जहां कभी सेब की खेती एक दूर का सपना मानी जाती थी और लोग कश्मीर के सेब की चर्चा करते थे, वहीं संत कबीर नगर जिले के एक प्रगतिशील किसान ने इस धारणा को पूरी तरह बदल दिया है. महुली थाना क्षेत्र के कुशहा उर्फ भैसवरिया गांव के रहने वाले 38 वर्षीय किसान घनश्याम यादव ने अपने जुनून और आधुनिक खेती के जज्बे से अपने ही खेत में सेब का बगीचा तैयार कर दिया है. आज उनके सेब के पेड़ों पर न केवल फल लगे बल्कि वे पके भी और पूरे इलाके में कौतूहल का विषय बन गए.

यह भी पढ़ें...