दुलही रहे बीमार निरहुआ सटल रहे... दिनेश लाल यादव का करियर बनाने वाले इस गाने में उनके संग दिखी लड़की का क्या हुआ?

दीक्षा सिंह

खुशबू राज एक भोजपुरी गायिका है.बिहार में जन्मी खुशबू राज ने बहुत कम उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था और जल्द ही भोजपुरी संगीत में एक महत्वपूर्ण नाम बन गई.

ADVERTISEMENT

Who is Khushboo Raj
Who is Khushboo Raj
social share
google news

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. दिनेश लाल यादव ने अपने अबतक के करियर में कई सुपरहिट फिल्मों और म्यूजिक एल्बम में काम किया है. दिनेश लाल यादव को निरहुआ के नाम से फेमस करने वाले उनके गाने 'निरहुआ सटल रहे' ने एक्टर को रातो रात स्टार बना दिया था. बता दें कि साल 2004 में उनका खुशबू राज के साथ यह भोजपुरी एल्बम 'निरहुआ सटल रहे' आया था. ऐसे में आइए जानने की कोशिश करते हैं इस गाने में निरहुआ के साथ नजर आने वाली खुशबू राज इन दिनों कहां हैं?

कौन हैं खुशबू राज

खुशबू राज एक भोजपुरी गायिका है.बिहार में जन्मी खुशबू राज ने बहुत कम उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था और जल्द ही भोजपुरी संगीत में एक महत्वपूर्ण नाम बन गई. उन्होंने कई गाने गाए हैं जो आज भी लोगों को पसंद आते हैं.खुशबू राज  ने सिर्फ 'निरहुआ सटल रहे' ही नहीं बल्कि कई अन्य लोकप्रिय गाने भी गाए हैं जो आज भी भोजपुरी दर्शकों के बीच पसंद किए जाते हैं. वह अलग-अलग तरह के गीत गाती हैं जिनमें लोकगीत, धोबी गीत और फिल्मी गाने शामिल हैं. उन्होंने भोजपुरी के लगभग सभी बड़े गायकों और अभिनेताओं के साथ काम किया है जिससे उनकी पहचान और भी मजबूत हुई है.

कहां हैं खुशबू राज?

भोजपुरी सिंगर खुशबू राज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें और रील्स इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. इसके साथ ही वह अपने म्यूजिक एल्बम की जानकारी भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. खुशबू राज का लेटेस्ट सॉन्ग 'ईहे बनस हमार दुल्हिन' करीब एक हफ्ते पहले रिलीज हुआ था. बात करें  खुशबू राज की फैन फॉलोइंग की तो इंस्टाग्राम पर उनके 37.8k फॉलोवर्स हैं. फैंस ना केवल उनके गाने बल्कि तस्वीरों पर भी खूब रिएक्ट करते हैं.

यह भी पढ़ें...

दुलही रहे बीमार निरहुआ सटल रहे' गाने की कहानी

'निरहुआ सटल रहे' गाना 2012 में रिलीज हुआ था. इस गाने को दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और खुशबू राज ने अपनी आवाज दी थी. जबकि इसके बोल प्यारे लाल यादव और दिनेश लाल यादव निरहुआ ने मिलकर लिखे थे. इस गाने की धुन और इसके बोल इतने कैची थे कि यह तुरंत जनता के बीच पहुंच गया. इस गाने की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज भी लोग दिनेश लाल यादव को उनके असली नाम से कम और 'निरहुआ' के नाम से ज्यादा पहचानते हैं. इस गाने ने निरहुआ को एक अलग पहचान दी और उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.

ये भी पढ़ें: शारदा सिन्हा से लेकर पवन सिंह तक सावन में खूब सुने जाते हैं भोजपुरी के ये 5 सुपरहिट गाने

    follow whatsapp