निरहुआ ही नहीं खेसारी लाल यादव के साथ भी हिट है आम्रपाली की जोड़ी, दोनों ने साथ में की हैं ये फिल्में
भोजपुरी एक्टर निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी सुपरहिट है. दोनों के जोड़ी की तुलना शाहरुख खान और काजोल से होती है. लेकिन भोजपुरी के फैंस आम्रपाली की जोड़ी खेसारी लाल यादव के साथ भी खूब पसंद करते हैं.
ADVERTISEMENT

भोजपुरी एक्टर निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी सुपरहिट है. दोनों के जोड़ी की तुलना शाहरुख खान और काजोल से होती है. लेकिन भोजपुरी के फैंस आम्रपाली की जोड़ी खेसारी लाल यादव के साथ भी खूब पसंद करते हैं. आम्रपाली और खेसारी ने साथ में कई फिल्मों और गानों में एक साथ काम किया है. इन दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री भी दर्शकों को खूब पसंद आती है. आइए जानते हैं खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की उन फिल्मों और गानों के बारे में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है.
डोली सजा के रखना- साल 2022 में आई यह फिल्म भी खेसारी और आम्रपाली की सफल जोड़ियों में से एक है. फिल्म में दोनों के बीच का रोमांस और उनका अभिनय काफी पसंद किया गया. यह एक ऐसी प्रेम कहानी है जिसमें कई उतार-चढ़ाव आते हैं. फिल्म के गाने चार्टबस्टर साबित हुए थे.
दुल्हन गंगा पार के - यह फिल्म खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की सबसे सफल फिल्मों में से एक मानी जाती है. इसमें दोनों की केमिस्ट्री को खूब सराहा गया था. फिल्म की कहानी एक परिवार और प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें कई भावनात्मक और एक्शन सीक्वेंस भी थे. इसके गाने भी बहुत लोकप्रिय हुए थे.
यह भी पढ़ें...
मेंहदी लगा के रखना 3- यह 'मेहंदी लगा के रखना' फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त थी, जिसमें खेसारी लाल यादव के साथ आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका में थीं. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और दर्शकों द्वारा इनकी जोड़ी को एक बार फिर सफलता मिली. यह फिल्म पारिवारिक मूल्यों और प्रेम कहानी पर आधारित थी.
इन फिल्मों के अलावा खेसारी और आम्रपाली ने कई सुपरहिट गाने भी भोजपुरी इंडस्ट्री को दिए हैं, जो अक्सर शादी या किसी ना किसी फंक्शन में सुनने को मिल जाते हैं. इनमें से एक गाना है ''टूट जाई पलंग' जो 700 मिलियन व्यूज हासिल कर चुका है. यह गाना न सिर्फ अपनी मस्ती भरी धुन के लिए मशहूर है, बल्कि इसकी रोमांटिक और एनर्जेटिक वाइब्स ने हर उम्र के दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देता है. वहीं खेसारी और आम्रपाली को दूसरा सुपरहिट गाना जिसकी खूब चर्चा होती है वो है 'पिया जी के मुस्की' यह गाना फिल्म मैं सेहरा बांध के आउंगा का हिस्सा है. इस गाने का म्यूजिक शानदार है और इसमें आम्रपाली के एक्सप्रेशन कमाल के हैं. लंहगे में उनका अंदाज- ए- बयां देखते ही बनता है. वहीं एथनिक लुक में खेसारी भी शानदार दिखते हैं. इसके साथ दोनों का सुपरहिट गाना 'मरद अभी बच्चा बा' भी फैंस को खूब पसंद है. इस गाने में आम्रपाली के साथ खेसारी लाल नजर आए और ये गाना बिहार में खूब पॉपुलर हुआ. यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर ये गाना 2018 में ही रिलीज हुआ था जिसे अब तक 285 मिलियन व्यूज मिले हैं. इस गाने को खेसारी लाल और प्रियंका सिंह ने गाया था, जिसे पवन पांडे ने लिखा था और इसका म्यूजिक मधुकर आनंद ने तैयार किया था.