कानपुर में पूजा बनकर रह रही थी बांग्लादेश की नाजमा, गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सामने खोला ये राज
कानपुर पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला को दो महिलाओं समेत गिरफ्तार किया है. ये महिला 6 साल पहले भारत की सीमा में घुसी थी और तब से नाम बदलकर कानपुर में रह रही थी इसके साथ ही इस सम्बंध में एजेंसीज को भी जानकारी दी गई है.
ADVERTISEMENT

कानपुर में पूजा बनकर रह रही थी बांग्लादेश की नाजमा
Kanpur News : कानपुर पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला को दो महिलाओं समेत गिरफ्तार किया है. ये महिला 6 साल पहले भारत की सीमा में घुसी थी और तब से नाम बदलकर कानपुर में रह रही थी इसके साथ ही इस सम्बंध में एजेंसीज को भी जानकारी दी गई है. पूछताछ में पता चला है कि रीना पति को छोड़कर काफी समय पहले कानपुर आ गई थी और यहीं उसकी मुलाकात ज्योति से हुई. इसके बाद दोनों साथ रहकर घरों में काम करने लगे,









