पुलिस से निकाले जाने के बाद परवेज बन गया शातिर लग्जरी कार चोर, यूं तोड़ता था गाड़ियों के लॉक
UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने अपने ही पूर्व सिपाही को गिरफ्तार किया है. पूर्व सिपाही पर आरोप है कि वह लग्जरी कारों को चुराकर बेचता था.
ADVERTISEMENT

Kanpur
UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने अपने ही पूर्व सिपाही को गिरफ्तार किया है. पूर्व सिपाही पर आरोप है कि वह लग्जरी कारों को चुराकर बेचता था. वह पुलिस में रह चुका था. ऐसे में उसे पूरा अंदाजा था कि गाड़ियों को बेचने का सिस्टम क्या है. वह पुलिसिया दिमाग का पूरा इस्तेमाल कर रहा था.









