कानपुर

कानपुर हिंसा का मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी गिरफ्तार, पत्नी-बहन ने बताया निर्दोष

कानपुर में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणियों के विरोध में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई. शनिवार को इस मामले में मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हयात जफर कानपुर हिंसा का मुख्य आरोपी है. इसका नाम CAA-NRC के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन में भी सामने आया था. हयात जफर मुहम्मद जौहर अली फैन्स एसोसिएशन का संचालक है.

इस बीच, हयात जफर की पत्नी उज़्मा हयात हाशमी और उसकी बहन हसीन जफर हाशमी ने उसे निर्दोष बताया है.

हयात जफर की पत्नी उज़्मा हयात हाशमी का कहना है, “पुलिस के द्वारा जो भी आरोप लगाए गए वह सरासर गलत है. कल रात (शुक्रवार) से जफर हाशमी घर से निकले हैं तब से उनका कोई पता नहीं है. मैं कोर्ट में उनके बारे में पता करने आई थी लेकिन अभी कुछ पता नहीं चला है. मेरे पति पर लगाए गए सारे आरोप गलत हैं. पूरे शहर में उनका नाम है एक अच्छे इंसान हैं इसलिए लोग उनसे जलते हैं, इसलिए उनको फंसाया गया है.”

वहीं, जफर हयात हाशमी की बहन हसीन जफर हाशमी ने कहा, “पुलिस ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए जफर हयात का नाम उपद्रव में डाला है. उसने फेसबुक के जरिए जेल भरो आंदोलन की अपील की थी, लेकिन प्रशासन से समझाने के बाद उस अपील को वापस ले लिया था. पुलिस उपद्रवियों को पकड़ने में नाकाम है जिसकी वजह से भाई पर FIR हुई है.”

उन्होंने आगे कहा कि हमें न्यायालय पर भरोसा है न्यायालय से इंसाफ मिलेगा. हम कोर्ट में जफर हयात को ढूंढने आए थे नहीं मिले अब वापस जा रहे हैं. कल जो कुछ कानपुर में हुआ वह गलत हुआ इसके लिए जांच हो.

कानपुर हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता कौन? हयात जफर हाशमी नाम के शख्स पर आरोप, जानें पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 2 =

यूपी की ये महिला अफसर पटक कर तोड़ देती हैं मोबाइल फोन! जानिए कौन हैं विनीता सिंह ‘मैं हूं अटल’ की शूटिंग करने लखनऊ पहुंचे पकंज त्रिपाठी, लग रहे बिल्कुल वाजपेयी जैसे इस वजह से सरकार ने यूपी में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाईं, जानें लेटेस्ट अपडेट अतरंगी कपड़े पहन चर्चा में रहने वालीं उर्फी जावेद का है यूपी से खास कनेक्शन बीच जंगल बॉलीवुड के इस गानें पर झूमती दिखीं हसीन जहां क्रिकेटर रिंकू सिंह के मालदीव वाली वेकेशन की देखें 7 अनदेखी तस्वीरें घर में क्यों नहीं रखते ताजमहल की तस्वीर या शोपीस? 12 ज्योतिर्लिंग और 151 शिवलिंग…काशी के इस मंदिर में है महादेव का अद्भुत लोक, देखें गैंगस्टर जीवा पर गोलीबारी में घायल बच्ची को देखने पहुंचे CM योगी, चॉकलेट देकर कही ये बात क्या आप भी यूपी में बनना चाहते हैं प्राइमरी के टीचर? जानें क्या है योग्यता सरनेम बदलने वाली हैं एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ! खुद किया खुलासा मारे गए गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी की कहानी अमिताभ की नातिन को डेट कर रहा ये एक्टर? यूपी से है कनेक्शन वकील बनकर गैंगस्टर संजीव जीवा को गोली मारने वाले की तस्वीर आई सामने BHU दाखिले का प्रोसेस शुरु, जानें अंतिम तारीख, और आवेदन का तरीका स्विमिंग पूल किनारे खड़ीं श्वेता तिवारी का ये लुक देखा आपने? Photos जमकर वायरल चुनावों में वायरल हो जाती हैं पीली साड़ी वाली मैडम, आजकल क्या कर रही हैं रीना द्विवेदी? मोहम्मद कैफ और पूजा की शादी की कहानी है इंट्रेस्टिंग, प्रेम के लिए तोड़ी थी हर दीवार इस मामले में IIT कानपुर पूरे देश में नंबर 1, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन, कितनी है फीस रुबीना से रूबी बन मुस्लिम युवती ने की शादी, फिर मुश्किल में फंसी तो यूं बची